भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का परिणाम जानने में लंबा समय बचा है कि किस टीम का पलड़ा भारी रहा। बहरहाल, शुक्रवार को अपनी पारी 299/4 से आगे बढ़ाने वाली ऑस्ट्रेलिया की योजना अधिक से अधिक समय तक बल्लेबाजी करने की दिखी ताकि भारत को देर से बल्लेबाजी करने का मौका मिले। मगर कंगारू टीम के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के लिए दिन की शुरुआत बेहद अजीब ढंग से हुई। दिन की शुरुआत में गेंदबाजी की कमान उमेश यादव ने संभाली। उन्होंने पहली ही गेंद तेज गति से डाली कि मैक्सवेल के बल्ले के दो टुकड़े हो गए। इस घटना के बाद ट्विटर पर लोगों ने काफी हास्यास्पद ट्वीट भी किये और मैक्सवेल के टूटे बल्ले का जमकर मजाक उड़ाया। मैक्सवेल खुद भी अपनी हंसी पर काबू नहीं पा सके और मुस्कुराते हुए बल्ला बदलने का ड्रेसिंग रूम में इशारा किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने नए बल्ले का इस्तेमाल किया और फिर पारी के 99वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपने टेस्ट करियर का डेब्यू शतक जड़ा। मैक्सवेल के शतक पर ऑस्ट्रेलियाई खेमा बहुत खुश हुआ और सभी खिलाड़ियों ने ताली बजाकर बल्लेबाज को शानदार उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज बने, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जमाया हो। उनसे पहले सिर्फ शेन वॉटसन ही ऐसा कारनामा करने में सफल हुए थे। हालांकि, शतक पूरा करने के कुछ देर के बाद रविंद्र जडेजा ने मैक्सवेल को विकेटकीपर साहा के हाथों की शोभा बनाकर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई, लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ उन्होंने अपना काम बखूबी अंदाज में कर लिया था। मैक्सवेल और स्मिथ की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 191 रन की साझेदारी की थी। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरे दिन फील्डिंग नहीं करने का फैसला किया। उन्हें गुरुवार को कंधे में चोट लगी थी। अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।