ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस माह के अंत से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने अनुमान लगाया है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा देगी। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकेगी। टर्बनेटर के नाम से मशहूर टीम इंडिया के हरभजन सिंह ने एक प्रेसवार्ता में कहा "मुझे नहीं लगता कि मेहमान टीम के लिए यहां की विकेट आसान होने वाली है, अगर गेंद टर्न लेना शुरू हो गई तो मुझे नहीं लगता, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक क्रीज़ पर टिक सकेंगे, मेरे हिसाब से इस टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के अलावा कोई और बल्लेबाज़ भारतीय स्पिनरों का डटकर सामना नहीं कर पाएगा" उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया "अगर ऑस्ट्रेलिया यहां अच्छा खेली तो भारतीय टीम 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत जाएगी और अगर ऑस्ट्रेलिया ने खराब प्रदर्शन किया तो फिर टीम इंडिया 4-0 से उनका सूपड़ा साफ़ कर देगी" यह भी पढ़िए: स्टीव वॉ द्वारा गेंदबाजी का डॉन ब्रैडमैन बताए जाने पर रविचंद्रन अश्विन की प्रतिक्रिया आपको बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पिछला भारत दौरा 2012-13 में किया था, जहां उन्हें 4-0 से करारी शिकस्त का स्वाद चखना पड़ा था। लेकिन इस बार भी टीम इंडिया कुछ उसी अंदाज में प्रदर्शन कर रही है और यह टीम पिछले 19 टेस्ट मैचों में अविजित रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 23 फरवरी को भारतीय दौरे पर पहुँच गई थी। जहां मेहमान टीम को मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जमकर पसीना बहाना पड़ा था। उन्होंने अपने किट बैग्स को खुद ही ट्रक में लोड किया था। इसके अलावा हाल ही में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट में 208 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में तथा दूसरा टेस्ट बेंगलुरु, तीसरा रांची और चौथा मैच धर्मशाला में खेला जाना है।