भारत ने बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन बढ़िया वापसी करते हुए मैच में फिर से जान डाल दी है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 87 रनों की बढ़त मिली और उसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 79 और अजिंक्य रहाणे के साथ उनकी 93 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत मैच में वापसी कर ली है। इससे पहले सुबह के सत्र में रविन्द्र जडेजा ने पारी में 6 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों पर ऑल आउट करने में अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 4 विकेट महज़ 7 रनों में गिर गए। आज के दिन के बाद केएल राहुल ने मैच का दूसरा अर्धशतक लगाने के बाद कहा कि आज पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा सही थी। मैं एयाहन काफी क्रिकेट खेला है और चौथे दिन पिच में काफी बदलाव होने की आशंका है। पुजारा और रहाणे की साझेदारी बेहतरीन रही है और हम जितनी देर बल्लेबाजी करेंगे, वो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें पैदा करेंगी। अगर और 100 रन बन गये तो ये मैच हमारे पक्ष में आ सकता है। भारत की इस जबरदस्त वापसी के बाद लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है:
(राहुल ने बैंगलोर में जबरदस्त तकनीक का परिचय दिया है, कमाल लाजवाब)
(पुजारा को रन बनाते देख काफी अच्छा लगता है, यही चीज़ उनकी काफी पसंद है)
(इस पिच पर पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत थी और पुजारा एवं रहाणे ने यही दिखाया)
(पुजारा ने एक शानदार पारी खेली, टेस्ट में सेशन दर सेशन खेलना होता है और रहाणे एवं पुजारा ने यही करके भारत को मैच में बरक़रार रखा है)