भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट की तारीख में हुआ फेरबदल

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच की तारीख में फेरबदल करते हुए उसे एक दिन आगे बढ़ा दिया है। अब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर यह मुकाबला 9 से 13 फरवरी तक खेला जाएगा। पीटीआई के हवाले से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जॉन मनोज ने कहा, 'हमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अधिसूचना प्राप्त हुई है। यह मुकाबला बुधवार 8 फरवरी के बजाय गुरुवार 9 फरवरी से शुरू होगा।' भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। यह पहला मौका होगा जब क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश की टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी। बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट खेलने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। फेरबदल की प्रमुख वजह आयोजकों का मानना है कि मैच की तारीख एक दिन आगे बढ़ाने से सप्ताहांत (शुक्रवार-रविवार) में दर्शक बड़ी तादाद में मैदान में आएंगे। मुशफिकुर रहीम के नेतृत्व वाली बांग्लादेश टीम फ़िलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑलराउंडर शकीब अल हसन ने 217 रन की रिकॉर्ड पारी खेली और कप्तान मुशफिकुर रहीम के साथ 359 रन की साझेदारी की जो बांग्लादेश के लिए किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी रही। वहीं भारत का घर में प्रदर्शन शानदार रहा है। विराट कोहली की सेना ने पहले न्यूजीलैंड को और फिर इंग्लैंड को घरेलू जमीन पर टेस्ट सीरीज में मात दी। हालांकि, बांग्लादेश और भारत के बीच टेस्ट मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि बांग्लादेश ने अपने घर में इंग्लैंड को टेस्ट मैच में मात दी थी। इससे पहले हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बयान जारी किया था कि लोढ़ा समिति के बीसीसीआई पर दबाव और फंड की कमी के चलते वह सीरीज का आयोजन करने में असमर्थ है। हालांकि, हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के जॉन मनोज ने इन ख़बरों को खारिज करते हुए कहा कि वह टेस्ट मैच का आयोजन करने के लिए तैयार हैं। जॉन ने साथ ही कहा कि स्टेडियम में विज्ञापन के लिए वह टेंडर नोटिस जारी करने वाले हैं और टीसीएम के साथ करार भी करने वाले हैं।

Edited by Staff Editor