Sai Sudarshan Will Play In County Championship: आज के समय में भारतीय टीम के पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन सभी खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिल पाता है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका तो मिला लेकिन कुछ दिनों बाद ही उनकी टीम से छुट्टी हो गई। उनमें से एक हैं साई सुदर्शन। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से सेलेक्टर का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।
आईपीएल 2024 में साई के लिए काफी शानदार रहा था। इस सीजन साई ने गुजरात टाइटंस के लिए 12 मैचों में 527 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला था। साई सुदर्शन टीम इंडिया के लिए अभी वनडे और टी20 में अपना डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन फिर उनको टीम में मौका नहीं मिला। अभी तक साई सुदर्शन ने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 127 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले थे। जिसके बाद अब साई ने इंग्लैंड का रुख किया है।
इंग्लैंड में साई खेलेंगे क्रिकेट
साई सुदर्शन की लंकाशायर और नॉटिंघमशायर के खिलाफ आगामी काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए सरे काउंटी क्रिकेट क्लब में एंट्री हो गई है। 5 सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी से पहले साई के लिए ये मैच काफी अहम होने वाले हैं। इससे पहले भी साई काउंटी चैंपियनशिप में खेल चुके हैं।
जून में एसेक्स के खिलाफ साई ने मैच खेला था। जिसमें उन्होंने 14 और 12 रन बनाए थे। अब एक बार फिर से साई काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए दिखाई देंगे। बता दें, काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के चलते साई सुदर्शन बुची बाबू टूर्नामेंट भी नहीं खेल रहे हैं।
काउंटी चैंपियनशिप के बाद दलीप ट्रॉफी में दिखेंगे साई
काउंटी चैंपियनशिप के दो मैच ओल्ड ट्रैफर्ड और ट्रेंट ब्रिज में खेले जाएंगे। इसके बाद 1 सितंबर को साई काउंटी चैंपियनशिप को अलविदा कहकर दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए भारत वापस आ जाएंगे। दलीप ट्रॉफी में साई सुदर्शन टीम सी का हिस्सा हैं, जिसकी कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में हैं। दलीप ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करके साई टीम इंडिया में वापसी करने की राह तलाशते हुए दिखाई देंगे।