Create

अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, हिमांशु राणा का बेहतरीन शतक

भारतीय अंडर 19 टीम ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान को 77 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। भारत के लिए आज हिमांशु राणा ने 130 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। अंडर 19 एशिया कप का फाइनल 23 दिसम्बर को आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा। आज भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पृथ्वी शॉ 22 रन बनाकर 40 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद हिमांशु रना ने शुभमन गिल(45) के साथ दूसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े। शुभमन के आउट होने के बाद हिमांशु ने कप्तान अभिषेक शर्मा(31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। इस दौरान हिमांशु ने अपना शतक भी पूरा किया। हालांकि इसके बाद नवीन-उल -हक़ ने 5 विकेट लेकर भारतीय टीम को 300 के पार नहीं जाने दिया। भारत के आखिरी 8 विकेट 76 रन में गिर गए और पूरी टीम 49.1 ओवर में 294 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य के जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत खराब रही और 46 रन तक उनके चार विकेट गिर चुके थे। 83 के स्कोर पर इब्राहीम ज़दरण 33 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद निसार वहदत (75) ने शम्सुर्रहमान (49) के साथ छठे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। लेकिन इस साझेदारी ने सिर्फ हार का अंतर कम किया और अफ़ग़ानिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 217/7 का स्कोर ही बना सकी। नवीन-उल-हक़ ने बल्लेबाजी में कमाल किया और 12 गेंदों में 24 रनों की तेज़ पारी खेली। भारत की तरफ से कमलेश नागरकोटी, यश ठाकुर और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। शिवा सिंह ने एक विकेट लिया। भारतीय टीम ने अभी तक इस एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और लगातार चार मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। अब देखना है कि क्या टीम 23 को खिताबी जीत हासिल कर पाती है या नहीं? स्कोरकार्ड: भारत अंडर 19: 294 (हिमांशु राणा 130, नवीन-उल-हक़ 5/80) अफ़ग़ानिस्तान अंडर 19: 217/7 (निसार वहदत 75, शम्सुर्रहमान 49, यश ठाकुर, राहुल चाहर 2/33)

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment