INDvAUS, पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय: भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

रांची में खेले गए बारिश से प्रभावित पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवरों में 118/8 का स्कोर बनाया था और उसके बाद लम्बे इंतज़ार के बाद भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के मुताबिक 6 ओवरों में 48 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे मेजबानों ने आखिरी ओवर में एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी (2/16) के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ये लगातार सातवीं जीत है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और शिखर धवन की वापसी के अलावा कुलदीप यादव को इस मैच में मौका दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरनडोर्फ़ ने अपना डेब्यू किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर (8) को भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया। इसके बाद आरोन फिंच (42) ने ग्लेन मैक्सवेल (17) के साथ 47 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन यहाँ से भारतीय गेंदबाजों खासकर स्पिनरों ने वापसी की और कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर रनों पर रोक लगा दी। ट्रैविस हेड (9), मोएसिस हेनरिक्स (8), डेनियल क्रिस्चन (9) और टिम पेन (17) ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सके। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 18.4 ओवर में 118/8 था, तभी बारिश आ गई और ये पारी पूरी नहीं हो पाई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 18वें ओवर में दो विकेट लिए और अपने तीन ओवर में सिर्फ 17 रन दिए। भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी की सबसे ख़ास बात ये रही कि उनके 6 बल्लेबाज बोल्ड हुए। बारिश के बाद मैच जब शुरू हुआ तो भारत को जीत के लिए डकवर्थ-लुईस नियम के मुताबिक 6 ओवरों में 48 रनों का लक्ष्य मिला। रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में 11 रन बनाकर नाथन कुल्टर-नाइल की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद विराट कोहली (22*) ने शिखर धवन (15*) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 118/8 (आरोन फिंच 42, कुलदीप यादव 2/16, जसप्रीत बुमराह 2/17) भारत: 49/1 (विराट कोहली 22*, शिखर धवन 15*)