भारत ने बांग्लादेश को हैदराबाद में हुए एकमात्र टेस्ट में 208 रनों से हराकर लगातार छठी टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। 2015 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारत ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। जीत के लिए 459 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम पांचवें दिन चाय से पहले 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत ने कोहली की कप्तानी में अब लगातार 19 टेस्ट बिना हार के खेल लिए हैं और ये एक भारतीय रिकॉर्ड है। चौथे दिन के स्कोर 103/3 से आगे खेलते हुए आखिरी दिन बंगलादेश को पहले सेशन में दो अहम झटके लगे। दिन के खेल की शुरुआत में ही शकीब अल हसन 22 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद लंच से पहले मुशफिकुर रहीम भी 23 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। लंच के समय बांग्लादेश का स्कोर 202/5 था। लेकिन लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के आखिरी 5 विकेट 37 रनों के अंदर गिर गए। 213/5 के स्कोर से बांग्लादेश की टीम 250 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और भारत ने मैच 208 रनों से आसानी से जीत लिया। महमुदुल्लाह ने 64 रनों की पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और इसी वजह से भारत ने एक सेशन रहते ही जीत हासिल कर ली। भारत की तरफ से बांग्लादेश की दूसरी पारी में अश्विन और रविन्द्र जडेजा ने 4-4 विकेट लिए। इसके अलावा इशांत शर्मा ने भी बढ़िया गेंदबाजी की और उन्होंने बांग्लादेश के दो अहम विकेट लेकर भारत को जीत की राह पर डाला। भारत को अब 23 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: भारत: 687/7 एवं 159/4 बांग्लादेश: 388 एवं 250