भारत ने मीरपुर में खेले गए अंडर 19 कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 172 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। फाइनल में भारत का सामना अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया और इसी वजह से 49.3 ओवर में पूरी टीम 172 रन बनाकर ढेर हो गई। यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाये। उनके अलावा समीर चौधरी ने 36 और अनुज रावत ने 35 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से शोरीफुल इस्लाम ने तीन और मृतुंजॉय चौधरी, रिशाद होसैन और तौहीद हृदोय ने दो-दो विकेट लिया।
छोटे लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही और 20वें ओवर में उनका स्कोर 65/5 हो गया था। हालाँकि इसके बाद शमीम होसैन (59) ने अकबर अली (45) के साथ छठे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को जीत की राह पर डाला, लेकिन 36वें ओवर में अकबर अली को आउट करके भारतीय टीम ने वापसी की और 44वें ओवर तक बांग्लादेश का स्कोर 161/9 हो गया था। इस समय भारत को जीत के लिए दो विकेट और बांग्लादेश को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी। रकीबुल हसन (4*) ने मिनहाज़ुर रहमान (6) के साथ आखिरी विकेट के लिए 9 रन जोड़े, लेकिन 47वें ओवर में रहमान के रन आउट होने से मेजबानों को हार का सामना करना पड़ा।
भारत की तरफ से मैन ऑफ़ द मैच मोहित जांगड़ा ने 25 रन देकर और सिद्धार्थ देसाई ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा हर्ष त्यागी ने भी दो विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 172 (यशस्वी जायसवाल 37, शोरीफुल इस्लाम 3/16)
बांग्लादेश: 170 (शमीम होसैन 59, मोहित जांगड़ा 3/25, सिद्धार्थ देसाई 3/35)