ब्रिस्टल में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के धुआंधार शतक की बदौलत 19वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा को उनके शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन जेसन रॉय और जोस बटलर ने इंग्लैंड को धुआंधार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 7.5 ओवर में 94 रनों की साझेदारी निभाई। जेसन रॉय ने 31 गेंदों में चार चौके और सात छक्के की मदद से 67 रन बनाये। बटलर ने 21 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। हालाँकि एक समय इंग्लैंड का जो स्कोर 225-230 के आसपास जाता दिख रहा था, उसे भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए 198/9 के स्कोर पर रोक दिया। पावरप्ले में 73 और पहले आठ ओवर में 94 रन बनाने वाली इंग्लैंड की टीम उसके बाद बचे हुए 12 ओवर में 104 रन ही बना सकी, जो कि एक तेज़ शुरुआत को देखते हुए औसत स्कोर ही कहा जा सकता है। इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स हेल्स ने 30, जॉनी बैर्स्टो ने 25 और चोट के बाद वापसी करने वाले बेन स्टोक्स ने 14 रन बनाये। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 38 रन देकर चार विकेट लिए। पहले ओवर में 22 रन देने के बाद हार्दिक ने बेहतरीन वापसी की। उनके अलावा सिद्धार्थ कॉल ने 2 और उमेश यादव एवं पहला मैच खेल रहे दीपक चाहर ने 1-1 विकेट लिया। हालाँकि भारत की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने अपने चार ओवर में 30 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में शिखर धवन (5) आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने केएल राहुल (19) के साथ टीम को पवारप्ले के दौरान 50 के पार पहुंचाया, लेकिन छठे ओवर में राहुल के आउट होने से भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा। पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 70/2 था। नौवें ओवर में रोहित ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसी पारी में उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 2000 रन भी पूरे किये। भारत की तरफ से इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ विराट कोहली के नाम था। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100/2 था और आखिरी 60 गेंदों में जीत के लिए 99 रनों की जरूरत थी। 15वें ओवर में भारत ने 150 का स्कोर पार किया और यहाँ जीत काफी आसान हो गई थी। रोहित ने विराट कोहली के साथ 89 रन जोड़कर टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया था। हालाँकि 15वें ओवर में कोहली 29 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी 5 ओवर में भारत को जीत के लिए 48 रनों की आवश्यकता थी। 19वें ओवर में रोहित शर्मा (56 गेंद 100*, 11 चौके और 5 छक्के) ने अपना रिकॉर्ड तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया और हार्दिक पांड्या (14 गेंद 33*) के साथ मिलकर टीम को 8 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। दोनों ने चौथे विकेट के लिए अविजित 50 रन जोड़े और हार्दिक ने छक्का लगाकर भारत को सीरीज में जीत दिलवाई। टी20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक सिर्फ दो बल्लेबाजों ने तीन शतक लगाये हैं और रोहित ने इस मामले में कॉलिन मुनरो की बराबरी की। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 198/9 (जेसन रॉय 67, हार्दिक पांड्या 4/38) भारत: 201/3 (रोहित शर्मा 100*, विराट कोहली 43)