ENGvIND: पहले टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, केएल राहुल का शतक, कुलदीप यादव ने लिए 5 विकेट

भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने केएल राहुल (101*) के धुआंधार शतक की बदौलत सिर्फ दो विकेट खोकर 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कुलदीप यादव (5/24) को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और इंग्लैंड को जोस बटलर एवं जेसन रॉय (30) ने तेज़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 50 रन जोड़े, लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड का रन रेट धीमा हो गया। बटलर ने 29 गेंदों में सातवाँ अर्धशतक पूरा किया और 12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 100/2 था। 14वें ओवर में कुलदीप यादव ने कप्तान इयोन मॉर्गन (7), जॉनी बैर्स्टो (0) और जो रूट (0) को आउट करके इंग्लैंड को बड़े झटके दिए। एलेक्स हेल्स ने बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाये। जोस बटलर भी 46 गेंदों में 69 रन बनाकर 18वें ओवर में आउट हो गए। मोईन अली (6) भी फ्लॉप रहे। डेविड विली ने 15 गेंदों में 29 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 24 रन देकर पांच विकेट लिए और चहल एवं भुवनेश्वर कुमार के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। उमेश यादव को दो और हार्दिक पांड्या को एक सफलता मिली। लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में शिखर धवन (4) आउट हो गए, लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को मुकाबले से बाहर कर दिया। राहुल ने सिर्फ 27 गेंदों में अपना अर्धशतक और 53 गेंदों में अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। राहुल ने रोहित शर्मा (32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। राहुल ने 54 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली और कप्तान विराट कोहली (20*) के साथ मिलकर टीम को 10 गेंद शेष रहते एक शानदार जीत दिला दी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 33 रनों की अविजित साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद और डेविड विली ने एक-एक विकेट लिया। विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 2000 रन भी पूरे किये और ऐसा करने वाले भारत के पहले और विश्व के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने। केएल राहुल ने रोहित शर्मा के बाद भारत की तरफ से दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने का कारनामा किया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 159/8 (जोस बटलर 69, कुलदीप यादव 5/24) भारत: 163/2 (केएल राहुल 101*, रोहित शर्मा 32, आदिल राशिद 1/25)

Edited by Staff Editor