मोहाली टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

मोहाली में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। चौथे दिन आज भारत ने इंग्लैंड को पहले 236 रनों पर ऑल आउट कर दिया और उसके बाद आखिरी सेशन में पार्थिव पटेल की धुआंधार पारी की बदौलत 21वें ओवर में मैच पर कब्ज़ा कर लिया। रविन्द्र जडेजा को मैच में 90 रनों की पारी खेलने और 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आज चौथे दिन इंग्लैंड ने 78/4 से आगे खेलना शुरू किया और जडेजा ने गैरेथ बैटी को खाता खोले बिना चलता किया। जोस बटलर ने 18 रनों की पारी खेली लेकिन जयंत यादव ने दिन के अपने पहले ही ओवर में उन्हें आउट करके इंग्लैंड का स्कोर 107/6 कर दिया। जो रूट ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन उन्हें भी 78 के स्कोर पर रविन्द्र जडेजा ने रहाणे के हाथों कैच आउट करवा दिया। यहाँ इंग्लैंड का स्कोर 152/7 हो गया था। इसके बाद चोट के कारण नीचे बल्लेबाजी करने आये हसीब हमीद ने क्रिस वोक्स के साथ 43 रन जोड़े। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 156/7 था। नई गेंद से मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहले वोक्स को और उसके बाद आदिल रशीद को आउट करके इंग्लैंड का स्कोर 195/9 कर दिया। यहाँ से हमीद ने जेम्स एंडरसन के साथ तेज़ 41 रन जोड़े और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 236 के स्कोर पर जेम्स एंडरसन रन आउट हुए और भारत को जीत के लिए 103 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मुरली विजय बिना कोई रन बनाये आउट हो गये। लेकिन इसके बाद पार्थिव पटेल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ तेज़ 81 रनों की साझेदारी की और 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। चाय के समय भारत का स्कोर 33/1 था और अगले एक घंटे के अंदर भारत ने मैच पर अपना कब्ज़ा कर लिया। पार्थिव पटेल ने 54 गेंदों में 67 रनों की धुआंधार पारी खेली और कोहली के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। सीरीज का चौथा मैच 8 दिसम्बर से मुंबई में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 283 एवं 236 भारत: 417 एवं 104/2

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now