भारत ने चेन्नई टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को पारी और 75 रनों से हारकर सीरीज पर 4-0 से कब्ज़ा कर लिया है। रविन्द्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में आज 7 विकेट लिए और 282 रनों से पिछड़ रही मेहमान टीम 207 रन बनाकर आखिरी सत्र में ऑल आउट हो गई। राजकोट में पहला टेस्ट ड्रॉ करने के बाद भारत ने इंग्लैंड को विशाखापट्टनम, मोहाली, मुंबई और चेन्नई में हराया। भारत ने पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया। भारतीय टीम ने इसी के साथ लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा जमाया, साथ ही कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में अब टीम लगातार 18 मैचों से अविजित है और ये भारतीय रिकॉर्ड है। तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। सीरीज में 655 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। आज इंग्लैंड ने 12/0 से आगे खेलना शुरू किया और उनके सामने मैच ड्रॉ करवाने की चुनौती थी। पहले सेशन में कप्तान एलिस्टेयर कुक और कीटन जेनिंग्स ने स्कोर को 97/0 तक पहुंचा दिया था। लंच के बाद रविन्द्र जडेजा ने एक बार फिर एलिस्टेयर कुक को आउट किया। कुक ने 49 रन बनाये। कीटन जेनिंग्स भी अर्धशतक लगाकर जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। इसके थोड़ी देर बाद जडेजा ने रूट को 6 के स्कोर पर और इशांत शर्मा ने जॉनी बैर्स्टो को 1 के स्कोर पर आउट कर भारत के लिए जीत की उम्मीद जगा दी। चाय के समय इंग्लैंड का स्कोर 167/4 था और उन्हें दो घंटे और बल्लेबाजी करके मैच बचाना था। मोइन अली ने बेन स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े लेकिन उसके बाद जडेजा ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। अगले 15 रन में इंग्लैंड के 5 विकेट गिर गए और पूरी टीम 88 ओवर में 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जडेजा ने मोइन अली को 44 और बेन स्टोक्स को 23 के स्कोर पर आउट किया। अमित मिश्रा ने लियाम डॉसन को 0 और उमेश यादव ने आदिल रशीद को 2 के स्कोर पर आउट कर दिया। जडेजा ने फिर तीन गेंदों के अंदर स्टुअर्ट ब्रॉड को 1 और जेक बॉल को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार एक मैच में 10 विकेट लिए। हालांकि रविचन्द्रन अश्विन के लिए ये मैच गेंदबाजी के मद्देनज़र अच्छा नहीं रहा और वो सिर्फ एक विकेट ले पाए। वैसे पांच मैचों में उन्होंने 28 विकेट लेने के साथ-साथ 306 रन भी बनाये। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 477 एवं 207 (जेनिंग्स 54, जडेजा 7/48) भारत: 759/7