डब्लिन में खेले गए दूसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 143 रनों से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बनाए। भारत के लिए केएल राहुल ने 70 और सुरेश रैना ने 69 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 12.3 ओवर में महज 70 रन बनाकर सिमट गई। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिला। विराट कोहली के साथ केएल राहुल बल्लेबाजी करने के लिए आए लेकिन यह फैसला निराशाजनक रहा। विराट कोहली 9 रन बनाकर पीटर चैज की गेंद पर चलते बने। यहाँ से सुरेश रैना और केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की। राहुल ने 36 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। रैना ने 45 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा चौथे नम्बर पर खेलने आए और बिना खाता खोले केविन ओ'ब्रायन का शिकार हुए। अठारहवें ओवर में टीम का स्कोर 169/4 था और हार्दिक पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी। महज 9 गेंदों पर उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के लगाकर टीम का कुल स्कोर 20 ओवर में 213/4 तक पहुंचा दिया, मनीष पांडे ने एक बार फिर धीमी बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर 21 रन बनाए, आयरलैंड के लिए केविन ओ'ब्रायन ने 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम को उमेश यादव ने पॉल स्टर्लिंग (0) के रूप में पहला झटका दिया। उन्हें रैना ने कैच किया। इसके बाद विलियम पोर्टरफील्ड (14) को भी उमेश यादव ने चलता किया। इस समय कुल स्कोर 16 रन था। यहाँ से शुरू हुआ विकेट पतन अंत तक नहीं रुका। पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे सिद्धार्थ कौल को भी एक सफलता हाथ लगी। गैरी विल्सन (15) सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 10 ओवर की खेल समाप्ति तक आयरलैंड का स्कोर 57/7 था। इसके बाद बचे हुए चार विकेट 13 रन जोड़कर आउट हो गए और पूरी आयरिश टीम 12.3 ओवर में 70 रन बनाकर आउट हुई। भारत के लिए युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट चटकाए। उमेश यादव को 2 विकेट मिले। केएल राहुल को मैन ऑफ़ द मैच और युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। संक्षिप्त स्कोर भारत: 213/4 (केएल राहुल 70, रैना 69, ओ'ब्रायन 40/3) आयरलैंड: 70/10 (गैरी विल्सन 15, कुलदीप यादव 16/3, युजवेंद्र चहल 21/3)