भारत ने 2 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान आयरलैंड को 76 रनों से हरा दिया। डब्लिन में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन बना पाई और बड़े अंतर से मैच हार गई। भारत के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 97 रन बनाए। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और शिखर धवन की भारतीय जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इन दोनों ने आयरलैंड के गेंदबाजों को कुछ भी समझने का मौका नहीं देते हुए पहले विकेट के लिए 160 रनों की धमाकेदार साझेदारी की। धवन 45 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर केविन ओ'ब्रायन की गेंद पर आउट हुए। कोहली खुद ऊपर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और सुरेश रैना को भेजा उन्होंने 6 गेंदों पर दस रन बनाए। इसके बाद धोनी बल्लेबाजी के लिए आए और 5 गेंद में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर चलते बने। रोहित शर्मा के पास अपना तीसरा टी20 शतक जड़ने का सुनहरा मौका था लेकिन वे भी अंतिम ओवर में 97 रनों के निजी स्कोर पर चैज की गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 61 गेंद खेलकर 8 चौके और 5 छक्के जमाए। भारत ने इस तरह 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रनों का स्कोर बनाया। आयरलैंड के लिए पीटर चैज ने 4 और केविन ओ'ब्रायन ने 1 विकेट झटका। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पॉल स्ट्रिलिंग महज 1 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कुलदीप यादव द्वारा लपके गए। बैल्बर्नी भी नहीं टिके और 11 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर धोनी द्वारा कैच किये गए। इस समय कुल स्कोर 45 रन था। कुलदीप यादव ने मोर्चे पर आते ही सिमी सिंह (7) को कोहली के हाथों कैच कराकर मेजबान टीम को तीसरा झटका दिया। जेम्स शेननॉन ने एक छोर पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 60 रन बनाए और चहल का शिकार हुए। 15 ओवर में आयरलैंड का स्कोर 114/6 था। सोलहवें ओवर में आते ही कुलदीप यादव ने थॉम्पसन (12) को आउट कर उन्हें 7वां झटका दिया। इसी ओवर में उन्होंने पॉइंटर को चलता किया और मेजबान टीम का स्कोर 124/8 कर दिया। यहां से वे 20 ओवर में 132/9 का स्कोर बना पाए और 76 रनों से मुकाबला गंवा दिया। कुलदीप यादव ने 21 रन देकर 4 और युजवेंद्र चहल ने 38 रन देकर 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले। कुलदीप यादव को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। संक्षिप्त स्कोर भारत: 208/5 (रोहित 97, पीटर चैज 35/4) आयरलैंड: 132/9 (शेननॉन 60, कुलदीप 21/4)