INDvNZ, दूसरा वन-डे: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए दूसरे वन-डे में जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत को कीवी टीम की तरफ से 231 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 46 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। शिखर धवन ने 69 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 64 रन बनाए। करो या मरो वाले इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदेशन किया, भुवनेश्वर कुमार ने 3 और चहल तथा बुमराह ने 2-2 विकेट झटके

टॉस जीतकर पहले बल्लेअब्जी करने के फैसला करने वाली कीवी कप्तान केन विलियमसन का फैसला बिलुकल गलत साबित हुआ। सबसे पहले मार्टिन गप्टिल (11) को भुवनेश्वर कुमार ने धोनी के हाथों कैच कराया। इसके बाद केन विलियमसन (3) और कॉलिन मुनरो (10) के विकेट भी जल्दी ही गिर गए। ये विकेट क्रमशः बुमराह और भुवनेश्वर ने झटके। इस वक्त न्यूजीलैंड का स्कोर 27 रन था। पिछले मैच में शानदार साझेदारी कर मैच जिताने वाले टॉम लैथम और रॉस टेलर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 31 रन ही जोड़े थे तभी टेलर को हार्दिक पांड्या ने 21 रन के निजी स्कोर पर धोनी के हाथों कैच करा दिया।

चार विकेट 58 रनों पर गिरने के बाद टॉम लैथम ने हेनरी निकोलस (42) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े। लैथम अक्षर पटेल की एक गेंद को स्वीप करने के प्रयास में बोल्ड हुए। निकोलस ने डी ग्रैंडहोम के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 35 रन जोड़े लेकिन निकोलस को भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड कर इस साझेदारी का भी अंत कर दिया। कॉलिन डी ग्रैंडहोम क्रीज पर टिके रहे और मौका मिलते ही बल्ले से प्रहार करना जारी रखा और 41 रन बनाकर चहल की गेंद पर बुमराह के हाथों लपके गए। सातवाँ विकेट गिरने के समय कीवी टीम के कुल स्कोर 188 रन था और सात ओवर बचे हुए थे। 43वें ओवर की पहली गेंद पर ग्रैंडहोम को पवेलियन भेजने के बाद अगली गेंद पर चहल ने एडम मिल्ने को पगबाधा कर लगातार दूसरा विकेट हासिल कर लिया। इसके बाद मिचेल सैंटनर ने 28 रन बनाकर टीम को 50 ओवर में 9 विकेट पर 230 तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा एक बार फिर महज 7 रन बनाकर फ्लॉप रहे। उन्हें टिम साउदी की गेंद पर मुनरो ने लपका। इसके बाद विराट कोहली ने कुछ आकर्षक शॉट खेले और शिखर धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। उन्हें 29 रन के निजी स्कोर पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने लैथम के हाथों कैच कराया। शिखर धवन ने एक छोर थामे रखा और अर्धशतक जमाने के बाद 68 रन बनाकर मिल्ने की गेंद पर टेलर द्वारा लपके गए। यह भारत का तीसरा विकेट था और कुल स्कोर इस समय 145 रन था। वहां से दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। इसके बाद पांड्या सैंटनर की गेंद पर 30 रन बनाकर मिल्ने द्वारा लपके गए, इससे पहले दिनेश कार्तिक ने अपना शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया था। कार्तिक (64*) और धोनी (18) ने मिलकर 46 ओवर में 4 विकेट पर 232 रन बनाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया।

भुवनेश्वर कुमार को 3 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

न्यूजीलैंड: 230/9 (निकोलस 42, भुवनेश्वर कुमार 45/3)

भारत: 232/4 (धवन 68, मिल्ने 21/1)

Edited by Staff Editor