भारत की न्यूज़ीलैंड पर शानदार जीत, 197 रनों से शिकस्त देकर सीरीज़ में 1-0 की बनाई बढ़त

कानपुर में खेले गए ऐतिहासिक 500वें टेस्ट में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदशर्न करते न्यूज़ीलैंड को 197 रनों से शिकस्त दे दी। 434 रनों का पीछा करते हुए कीवियों की दूसरी पारी पांचवें दिन लंच के कुछ ही देर बाद ढेर हो गई। कीवियों की ओर से ल्यूक रोंची ने 80 और मिचेल सांटनर ने 71 रन बनाए। पांचवें और आख़िरी दिन 93/4 से आगे खेलते हुए रोंची और सांटनर ने कीवियों के लिए संघर्ष जारी रखा था। पहले घंटे में भारत को कोई क़ामयाबी हाथ नहीं लगी थी, आख़िरी लम्हों में न्यूज़ीलैंड टीम में शामिल हुए रोंची ने भारतीय गेंदबाज़ों का डट कर सामना किया और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया था। रोंची और सांटनर के बीच छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी थी और भारतीय गेंदबाज़ों को लगातार रोंची परेशान किए जा रहे थे। धीरे धीरे रोंची अपने शतक के क़रीब आ गए थे। लेकिन 80 रन बनाकर उनकी एकाग्रता भंग हुई और उन्होंने जडेजा की गेंद पर क्रॉस शॉट खेलने की कोशिश में कैच दे बैठे। सांटनर के साथ मिलकर रोंची ने छठे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की। रोंची के आउट होने का असर सांटनर पर नहीं पड़ा था और उन्होंने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। सांटनर का अब साथ निभा रहे थे विकेटकीपर बल्लेबाज़ बीजे वॉटलिंग, जिन्हें मोहम्मद शमी ने अपनी रिवर्स स्विंग पर विकेट के सामने पकड़ लिया। अगली ही गेंद पर मार्क क्रेग को भी शमी ने पैवेलियन का रास्ता दिखा कर कीवियों को लंच से ठीक पहले 7वां झटका दे दिया था। लंच तक न्यूज़ीलैंड का स्कोर 205/7 रन था, हालांकि जीत कीवियों से काफ़ी दूर निकल चुकी थी और भारत जीत से सिर्फ़ 3 विकेट दूर खड़ा था। लंच के कुछ ही देर बाद भारत ने बचे हुए 3 विकेट लेकर कीवियों को 236 रनों पर ढेर कर दिया और भारत ने अपने 500वें टेस्ट मैच में एक बड़ी जीत दर्ज की। पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले आर अश्विन ने दूसरी पारी में 132 रन देकर 6 विकेट झटके। इस तरह से इस टेस्ट मैच में अश्विन ने 10 शिकार किए। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो आर अश्विन के साथ साथ रविंद्र जडेजा भी रहे, जिन्होंने पहली पारी में 42 नाबाद रन बनाए थे और 5 विकेट भी हासिल किए थे। जडेजा ने दूसरी पारी में भी नाबाद अर्धशतक जड़ा और गेंद से भी एक विकेट हासिल किया। जडेजा को उनके इस हरफ़नमौला प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया। इस जीत के साथ भारत 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गया है, दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डेन्स में 30 सितंबर से खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड भारत 318 और 377/5 घोषित (पुजारा 78, सांटनर 2/79) न्यूज़ीलैंड 262 और 236 (रोंची 80, अश्विन 6/132) हिंदी में लाइव कॉमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications