INDvNZ: भारत ने रोमांचक तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 6 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा

तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। बारिश के कारण मैच को आठ ओवर का कर दिया गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 67/5 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 61/6 का स्कोर ही बना सकी। मैन ऑफ़ द मैच जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने दो ओवर में सिर्फ 9 रन देकर दो विकेट लिए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। बुमराह को सीरीज में बढ़िया गेंदबाजी और तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। न्यूजीलैंड को एकदिवसीय सीरीज के बाद टी20 सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने आठ-आठ ओवरों वाले इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारतीय टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। भारतीय टीम आठ ओवरों में सिर्फ 67/5 का स्कोर ही बना सकी, जिसमें मनीष पांडे ने 11 गेंदों में सबसे ज्यादा 17 रन बनाये। एडम मिल्न की जगह टीम में लौटे टिम साउदी ने अपने पहले ही ओवर में शिखर धवन (6) और रोहित शर्मा (8) को आउट करके भारत को झटके दिए। कप्तान विराट कोहली ने 6 गेंदों में 13 रन बनाये, लेकिन उन्हें भी इश सोढ़ी ने चौथे ओवर में चलता किया। श्रेयस अय्यर 6 गेंदों में सिर्फ 6 रन बना सके। हार्दिक पांड्या 10 गेंदों में 14 रन और धोनी खाता खोले बिना नाबाद रहे। साउदी और सोढ़ी ने 2-2 एवं ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड को पहले दो ओवर में ही न्यूजीलैंड को दो झटके लगे और दोनों ओपनर पवेलियन में थे। भुवनेश्वर कुमार ने मार्टिन गप्टिल (1) और जसप्रीत बुमराह ने कॉलिन मुनरो (7) को चलता किया। पांचवें ओवर में हार्दिक पांड्या के शानदार थ्रो की बदौलत केन विलियमसन (8) रन आउट हुए और उसके बाद अगली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स (11) को भी आउट कर दिया। 5 ओवरों के बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर 36/4 और यहाँ से लक्ष्य थोड़ा मुश्किल दिखने लगा। आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिये 32 रनों की जरूरत थी। युजवेंद्र चहल ने छठे ओवर में सिर्फ तीन रन दिए और न्यूजीलैंड को 12 गेंदों में 29 रनों की जरूरत थी। बुमराह ने सातवें ओवर की पहली गेंद पर हेनरी निकोल्स (2) को आउट किया। पांचवीं गेंद पर टॉम ब्रूस (4) रन आउट हुए और स्कोर 48/6 था। आखिरी ओवर में जीत के लिए न्यूजीलैंड को 19 रनों की जरूरत थी और न्यूजीलैंड ने हार्दिक पांड्या के इस ओवर में 12 रन बनाये और भारत ने 6 रनों से मैच जीत लिया। स्कोरकार्ड: भारत: 67/5 (मनीष पांडे 17, टिम साउदी 2/13) न्यूजीलैंड: 61/6 (कॉलिन डी ग्रैंडहोम 17*, जसप्रीत बुमराह 2/9)