Blind Cricket World Cup: भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीता

भारतीय क्रिकेट टीम ने शारजाह में चल रहे ब्लाइंड विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर लगातार दूसरे साल ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया है। पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 307/8 का स्कोर बनाया था, जिसे भारत ने 38.4 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत ने इससे पहले 2014 में दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को ही हराकर पहली बार खिताब पर कब्ज़ा किया था। यह ब्लाइंड क्रिकेट विश्व का पांचवां संस्करण था और भारत (2014 एवं 2018) के अलावा पाकिस्तान (2002 एवं 2006) ने भी दो बार और दक्षिण अफ्रीका (1998) ने एक बार खिताब पर कब्ज़ा किया है। पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बदर मुनीर के 57, रियासत अली के 48 और कप्तान निसार अली के 47 रनों की बदौलत 307 रन बनाये। जवाब में भारत की तरफ से सुनील रमेश ने 93 और कप्तान अजय कुमार रेड्डी के 62 रनों की बदौलत 8 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। भारत ने इससे पहले ग्रुप स्टेज में श्रीलंका को 6 विकेट से, पाकिस्तान को 7 विकेट से, बांग्लादेश को 10 विकेट से और नेपाल को 8 विकेट से हराया था। सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से और पाकिस्तान ने श्रीलंका को 156 रनों से हराया था। भारतीय टीम ने इसके अलावा 2012 और 2017 में हुए ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप पर भी कब्ज़ा किया है। दोनों बार फाइनल में उन्होंने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को ही हराकर ख़िताब जीता था।

Ad

Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications