SAvIND: भारत ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2-1 से जीती श्रृंखला

भारतीय टीम ने केपटाउन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 विकेट के नुकसान पर ही 165 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे लेकिन भुवनेश्रर कुमार ने 11 रन दिए। सुरेश रैना को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं भुवनेश्वर कुमार को 3 मैचो में 7 विकेट के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। भारतीय टीम में आज तीन बदलाव हुए थे। चोट की वजह से कप्तान विराट कोहली को बाहर बैठना पड़ा और कप्तानी रोहित शर्मा ने की। कोहली की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया। वहीं जयदेव उनादकट की जगह जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया था। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे। 11 रन बनाकर वो जूनियर डाला की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद सुरेश रैना और शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। सुरेश रैना ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 27 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं शिखर धवन ने 40 गेंदों पर 47 रन बनाए और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। पिछले मैच के हीरो मनीष पांडेय 13 रन ही बना पाए और महेंद्र सिंह धोनी ने 12 रन बनाए। हार्दिक पांड्या भी 17 गेंदों पर 21 रन ही बना पाए, हालांकि विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किए गए दिनेश कार्तिक ने जरुर आखिर में 6 गेंदों पर 13 रन बनाकर पारी को गति प्रदान की। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जूनियर डाला ने 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रीजा हैन्ड्रिक्स महज 7 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान जेपी डुमिनी और आज के मैच में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मिलर ने दूसरे विकेट के लिए 35 रनों की धीमी साझेदारी की। सुरेश रैना ने मिलर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, मिलर ने 24 रन बनाए। पिछले मैच के हीरो हेनरिक क्लासेन सिर्फ 7 रन बना सके और हार्दिक पांड्या की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को कैच थमा बैठे। हालांकि एक छोर पर कप्तान जेपी डुमिनी जरुर टिके रहे और 41 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। हालांकि आखिरी में अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस्टियन जोन्कर ने 24 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को मैच में वापस ला दिया लेकिन टीम अंतिम ओवर में जरुरी रन नहीं बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा अब समाप्त हो गया है। संक्षिप्त स्कोर भारत: 172/7 (सुरेश रैना 43, शिखर धवन 47, जूनियर डाला 35/3) दक्षिण अफ्रीका: 165/6 (जेपी डुमिनी 55, क्रिस्टियन जोन्कर 49, भुवनेश्वर कुमार 24/2 )