भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर चार देशों की एकदिवसीय सीरीज जीती

दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में खेले गए चार देशों की एकदिवसीय सीरीज के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के 156 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 33 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पूनम राउत ने 70 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। प्लेयर ऑफ़ द सीरीज दीप्ति शर्मा ने टूर्नामेंट में 347 रन बनाने के साथ 13 विकेट भी लिए। मिताली राज का कप्तान के तौर पर ये 100वां मैच था और ये रिकॉर्ड बनाने वाली वो विश्व की तीसरी कप्तान बनीं। मिताली की कप्तानी में भारत ने अभी तक 61 मैच जीते और 36 मैच हारे हैं, 3 मैचों का परिणाम नहीं निकला। फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और छठे ओवर तक दक्षिण अफ्रीका को दो झटके लग चुके थे। सुन लूस (55) ने मिग्नन डू प्रीज़ (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर टीम को संभाला, लेकिन भारतीय टीम ने इसके बाद मेजबान टीम को कोई मौका नहीं दिया और उन्हें 40.2 ओवरों में 156 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी और पूनम यादव ने 3-3 विकेट लिए। शिखा पांडे ने 2 और एकता बिष्ट एवं दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत की खराब रही और 12वें ओवर में 33 के स्कोर तक दीप्ति शर्मा (8) और मोना मेशराम (2) आउट होकर पवेलियन लौट चुकी थी। यहाँ से पूनम राउत ने कप्तान मिताली राज के साथ 127 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई और टीम को 33 ओवर में ही जीत तक पहुंचा दिया। मिताली राज ने अपना 46वां अर्धशतक बनाया और 62 रन बनाकर नाबाद रहीं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शबनिम इस्माइल और मरिज़ाने कैप ने 1-1 विकेट लिया। आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे को हराकर तीसरे स्थान पर कब्ज़ा किया। अगले महीने होने वाले महिला विश्व कप को देखते हुए ये जीत भारत के लिए काफी अहम है और इंग्लैंड में उन्हें इसका फायदा मिलेगा। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 156, भारत: 160/2