भारतीय महिला टीम (Indian Team) ने पल्लेकेले में खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका को चार विकेट से हराया। श्रीलंकाई टीम ने पहले खेलते हुए सिर्फ 171 रन बनाये, जिसके जवाब में भारत ने 6 विकेट खोकर 38 ओवर में जीत हासिल कर ली। लक्ष्य के पीछा करते हुए भारतीय पारी दो बार लड़खड़ाई थी, लेकिन अंत में उन्होंने जीत हासिल की। दीप्ति शर्मा (3/25 एवं 22*) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान चमारी अट्टापट्टू सिर्फ 2 और हंसीमा करुणारत्ने खाता खोले बिना आउट हो गईं। हासिनि परेरा ने 37 और हर्षिता समरविक्रमा ने 28 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन 100 के स्कोर से पहले इन दोनों के अलावा कविशा दिल्हारी (0) भी पवेलियन में थीं। यहाँ से नीलाक्षी डी सिल्वा ने 43 रनों की अहम पारी खेली और टीम को 170 के पार पहुंचने में अहम योगदान दिया। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ने तीन-तीन एवं पूजा वस्त्राकर ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही और 17 के स्कोर तक स्मृति मंधाना (4) और यास्तिका भाटिया (1) आउट हो गईं थी। शैफाली वर्मा ने 35 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन 61 के स्कोर पर वह भी पवेलियन लौट गईं। हरमनप्रीत कौर (44) ने हरलीन देओल (34) के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रनों की अहम साझेदारी निभाई, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत की पारी फिर से लड़खड़ाई। 123 के स्कोर पर हरमनप्रीत, 130 के स्कोर पर हरलीन और 138 के स्कोर पर ऋचा घोष (6) आउट हुईं। हालानकी दीप्ति शर्मा ने 22 रनों की नाबाद पारी खेली और पूजा वस्त्राकर (21*) के साथ टीम को 12 ओवर शेष रहते जीत दिला दी। श्रीलंका की तरफ से इनोका रणवीरा ने चार और ओशादी रणसिंघे ने दो विकेट लिए।
वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 जुलाई को पल्लेकेले में ही खेला जाएगा। इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था।