भारतीय महिला टीम (Indian Team) ने पल्लेकेले में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंकाई टीम ने पहले खेलते हुए सिर्फ 173 रन बनाये, जिसके जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना के 94 और शैफाली वर्मा के 71 रनों की मदद से बिना विकेट गंवाए 26वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। रेणुका सिंह को 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब हुई और सिर्फ 11 के स्कोर पर उनके तीन विकेट गिर चुके थे। कप्तान चमारी अट्टापट्टू (27) और अनुष्का संजीवनी (25) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद फिर से श्रीलंकाई पारी लड़खड़ाई और 25वें ओवर में स्कोर 81/6 हो गया था।
अमा कंचना ने 47 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 170 के पार पहुंचाया। उनके अलावा नीलाक्षी डी सिल्वा ने 32 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से रेणुका सिंह के अलावा मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने 174 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को 146 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत दिला दी। स्मृति मंधाना ने 83 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 94 और शैफाली वर्मा ने 71 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 71 रन बनाये।
वनडे सीरीज का तीसरा मैच 7 जुलाई को पल्लेकेले में ही खेला जाएगा। इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था।