श्रीलंका के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने पहले टी20 में 13 रन की जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त प्राप्त कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिलाओं ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम की पारी बीसवें ओवर में 155 रनों पर समाप्त हो गई। टॉस जीतकर श्रीलंकाई कप्तान ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंन्त्रित किया। भारतीय ओपनर स्मृति मन्धाना बिना खाता खोले आउट हो गए, इस समय कुल स्कोर महज 1 रन था। यहां से मिताली राज (17) और जेमिमाह रोड्रिग्स (36) ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। रोड्रिग्स ने चौथे ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़े। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर बिना खाता खोले चलती बनीं। तानिया भाटिया (46) और तनुजा पाटिल (36) ने भी जबरदस्त पारियां खेली। अंत में वेद कृष्णा ने नाबाद 21 रनों की उपयोगी पारी खेली तब टीम का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन पहुंचा। श्रीलंका के लिए प्रबोधनी और चमारी अट्टापट्टू ने 2-2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम को यशोदा मेंडिस (32) और चमारी अट्टापट्टू (27) ने जोरदार शुरुआत दी। मेंडिस ने महज 12 गेंदों पर ताबड़तोड़ शॉट लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने पर श्रीलंकाई पारी लड़खड़ाने लगी। एक के बाद एक विकेट गिरना शुरू हो गए। विकेट पतझड़ के बीच एशानी लोकुसुरियागे ने 31 गेंदों पर 45 रनों की तेज पारी खेल उम्मीदें जगाए रखी लेकिन रनरेट के दबाव के चलते उन्हें आउट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। पूरी श्रीलंकाई टीम रनगति बढ़ाने के प्रयास में 19.3 ओवर तक पहुंचकर 155 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए पूनम यादव ने 4, राधा यादव और हरमनप्रीत कौर ने 2-2 सफलताएँ हासिल की। संक्षिप्त स्कोर भारतीय महिला टीम: 168/8 (तानिया भाटिया 46, प्रबोधनी 18/2) श्रीलंकाई महिला टीम: 155/10 (लोकुसुरियागे 45, पूनम यादव 26/4)