भारत ने कटक में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को 93 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने केएल राहुल के अर्धशतक और एमएस धोनी एवं मनीष पांडे की तेज़ पारियों की बदौलत 180/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने काफी खराब बल्लेबाजी की और सिर्फ 87 रन ही बना सकी। 23 रन देकर 4 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। गौरतलब है कि यह हार टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की लगातार छठी हार है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और विश्व फर्नांडो उनकी तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 74वें खिलाड़ी बने। भारत के लिए केएल राहुल ने टीम में वापसी की और उनके साथ लगभग डेढ़ साल बाद जयदेव उनादकट भी टीम में लौटे। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े, लेकिन पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित (17) को एंजेलो मैथ्यूज़ ने चलता किया। इसके बाद राहुल ने श्रेयस अय्यर (24) के साथ 63 रन जोड़े और अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। श्रीलंका ने 13वें ओवर में श्रेयस अय्यर और 15वें ओवर में राहुल (61) के विकेट हासिल किये, लेकिन चौथे विकेट के लिए एमएस धोनी ने मनीष पांडे के साथ ताबड़तोड़ 68 रन जोड़कर टीम को 180 के स्कोर तक पहुंचा दिया। भारतीय टीम ने आखिरी चार ओवरों में 61 रन बनाये और धोनी ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया। धोनी ने 22 गेंदों में 39 और मनीष पांडे ने 17 गेंदों में 32 रनों की धुआंधार पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से कप्तान थिसारा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज़ और नुवान प्रदीप ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में श्रीलंका को उपुल थरंगा (23) ने तेज़ शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई पारी की रफ़्तार को रोक दिया। जयदेव उनादकट ने दूसरे ओवर में निरोशन डिकवेला (13) को आउट किया और उसके बाद चहल ने थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज़ (1) और असेला गुनारत्ने (4) को आउट करके 10वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर 55/4 कर दिया। 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 57/4 था और यहाँ से जीत हासिल करना मेहमानों के लिए असंभव सा हो गया था। 11वें ओवर में कुलदीप यादव ने दसून शनका (1) को भी आउट कर दिया। 12वें ओवर में युजवेंद्र ने अपना चौथा विकेट लिया और धोनी की शानदार स्टंपिंग के कारण श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा (3) भी चलते बने। 13वें ओवर में कुलदीप ने कुसल परेरा (19) को भी आउट कर दिया और श्रीलंकाई टीम एक बड़ी हार की तरफ बढ़ रही थी। 14वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने अकिला धनंजय (7) को आउट किया और श्रीलंका का स्कोर 76/8 हो गया। 16वें ओवर में हार्दिक ने दुश्मांथा चमीरा (12) और विश्व फर्नांडो (2) को भी चलता किया और श्रीलंकाई टीम सिर्फ 87 रन बनाकर ढेर हो गई। धोनी ने बल्लेबाजी के बाद विकेटकीपिंग में भी कमाल किया और दो कैच लेने के अलावा दो स्टंपिंग भी की। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल के अलावा हार्दिक पांड्या ने तीन, कुलदीप यादव ने दो और जयदेव उनादकट ने एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसम्बर को इंदौर में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 180/3 (केएल राहुल 61, एमएस धोनी 39*, मनीष पांडे 32*) श्रीलंका: 87 (उपुल थरंगा 23, युजवेंद्र चहल 4/23)