Create

भारत ने जीता अंडर 19 एशिया कप का खिताब

आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले गए अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 34 रनों से हराकर ख़िताब पर तीसरी बार कब्ज़ा कर लिया। भारत ने टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते और किसी भी टीम को मौका नहीं दिया। फाइनल में 4 विकेट लेने वाले कप्तान अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच और टूर्नामेंट में 283 रन बनाने वाले हिमांशु राणा को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। गौरतलब है कि अंडर 19 टीम के कोच भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके राहुल द्रविड़ हैं। आज टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और हिमांशु राणा ने पृथ्वी शॉ के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़कर इस फैसले को सही साबित किया। शॉ 39 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद राणा ने शुभमन गिल के साथ 88 रन जोड़े। हिमांशु ने 71 और शुभमन ने 70 रन बनाये। हालांकि इसके बाद के बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके, फिर भी भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 273/8 का बढ़िया स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की तरफ से निपुण रंसिका और प्रवीण जयविक्रमा ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका को पहला झटका तो 27 के स्कोर पर ही लग गया था लेकिन इसके बाद रेवेन केली और हसिथा बोयागोडा ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। केली ने 62 और बोयागोडा ने 37 रनों का योगदान दिया। 31वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर 158/2 था लेकिज यहाँ से भारतीय कप्तान अभिषेक शर्मा ने मैच पलट दिया। 201/4 से श्रीलंका का स्कोर 225/9 हो गया। 49वें ओवर में श्रीलंका 239 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत ने मैच 34 रनों से अपने नाम किया। अभिषेक के अलावा राहुल चाहर ने 3 विकेट लिए। श्रीलंका के कप्तान कमिंडू मेंडिस ने 53 रन बनाये लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई। भारत ने इससे पहले 2012 और 2013-14 में भी एशिया कप का ख़िताब जीता था। स्कोरकार्ड: भारत: 273/8 (हिमांशु राणा 71, शुभमन गिल 70, रंसिका 3/50, जयविक्रमा 3/53) श्रीलंका: 239 (केली 62, मेंडिस 53, अभिषेक 4/37, राहुल 3/22)

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment