पहले बल्ले से शतक और फिर गेंद से 7 विकेट लेकर टीम इंडिया के स्टार स्पिनर ने भारत को कैरेबियाई सरज़मीं पर सबसे बड़ी जीत दिला दी। टीम इंडिया ने एंटिगुआ टेस्ट के चौथे दिन मेज़बान टीम को एक पारी और 92 रनों से शिकस्त दी। भारत ने वेस्टइंडीज़ को उन्हीं के घर में पहली बार पारी के अंतर से हराया है। चौथे दिन मेज़बान टीम ने 21/1 से आगे खेलने आई, लेकिन पहली पारी में चार विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने दिन की पांचवीं गेंद पर ही डैरन ब्रावो को अजिंक्य रहाणे के हाथो पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ब्रावो पिछले दिन के अपने स्कोर में इज़ाफ़ा नहीं कर सके और 10 रन पर ही आउट हो गए। हालांकि इसके बाद अनुभवी मार्लोन सैमुअल्स और सलामी बल्लेबाज़ राजेंद्र चंद्रिका ने कुछ संघर्ष ज़रूर किया। बारिश भी आई, जिसके बाद लंच समय से पहले ही लेना पड़ा, लंच के बाद जैसे ही खेल शुरू हुआ नतीजा भारत के पक्ष में जाने लगा। विराट कोहली ने गेंदबाज़ी में परिवर्तन करते हुए तेज़ आक्रमण की जगह दोनों छोर से स्पिन गेंदबाज़ों को लगा दिया। एक छोर से अश्विन और दूसरे छोर से अमित मिश्रा ने दबाव डालना शुरू किया, जिसका असर ये हुआ कि चंद्रिका ने आपा खोया और अश्विन की स्पिन में फंस गए। चंद्रिका (31) विकेट के पीछे साहा के हाथों लपके गए, साहा का मैच में ये सातवां शिकार था। कैरेबियाई सरज़मीं पर इस सीरीज़ का अश्विन के लिए ये पहला शिकार था, और इसके बाद मानो शेर के मुंह ख़ून लग गया हो, अश्विन की लय लौट आई थी, अगले ही ओवर में अश्विन ने जर्मेन ब्लैकवूड (0) को भी अपना शिकार बना लिया। मार्लोन सैमुअल्स ये सब कुछ देख रहे थे और अच्छे शॉट्स खेलते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया था। लेकिन अश्विन की स्पिन के जाल में वह भी फंस गए और 50 के स्कोर पर अश्विन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था। वेस्टइंडीज़ के लिए अब मैच बचा पाना किसी चमत्कार से कम नहीं था। अश्विन की आंधी जारी थी, उन्होंने अगला शिकार अपना पहला मैच खेल रहे रॉस्टन चेज़ (8) को बनाया और फिर दूसरे छोर से पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले शॉन डॉरिच (9) को अमित मिश्रा ने अपनी गुगली में फंसाते हुए LBW कर दिया। कप्तान जेसन होल्डर पर अब सभी की निगाहें थी, लेकिन अश्विन ने उन्हें क्लीन बोल्ड करते हुए अपना पांचवां शिकार बनाया। अश्विन के करियर का ये 17वीं बार एक पारी में पांच या उससे अधिक शिकार था। लेकिन एशिया से बाहर अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट लिए हैं। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ था, जहां उन्होंने 81 रन देकर 4 विकेट लिए थे। अश्विन ने इस प्रदर्शन से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो ये कहते थे कि अश्विन सिर्फ़ घर में ही विकेट लेना जानते हैं। एक टेस्ट मैच में शतक और उसी टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा करने वाले अश्विन चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। अश्विन इससे पहले भी ये कारनामा वेस्टइंडीज़ के ही ख़िलाफ़ अंजाम दे चुके हैं, उनके अलावा वीणू मांकड और पॉली उम्रीगर ने शतक और पारी में 5 विकेट लिए हैं। चौथे दिन चाय से पहले ही भारत की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन 9वें विकेट के लिए कार्लोस ब्रैथवेट और देवेंद्र बिशू की बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने ख़ूब परेशान किया। लेकिन चाय के बाद अश्विन ने आते ही देवेंद्र बिशू (45) और शैनन गैब्रियल को क्लीन बोल्ड करते हुए 83 रन देकर 7 विकेट झटके और भारत को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज़ को एक पारी और 92 रनों से हराकर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में वैसे तो कई हीरो रहे जिनमें कप्तान कोहली का दोहरा शतक, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के 4-4 विकेट शामिल हैं, लेकिन पहले बल्ले से शतक और फिर गेंद से पारी में 7 विकेट लेकर हरफ़नमौला प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन को 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया। संक्षिप्त स्कोर कार्ड भारत पहली पारी 566/8 (कोहली 200, अश्विन 113) वेस्टइंडीज़ पहली पारी 243/10 (क्रेग ब्रैथवेट 74, यादव 4/41, शमी 4/66) वेस्टइंडीज़ F/O दूसरी पारी 231/10 (कार्लोस ब्रैथवेट 51*, अश्विन 7/83)