भारत ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 272 रनों के विशाल और रिकॉर्ड अंतर से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहली पारी में 649/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 181 और 196 का स्कोर ही बना सकी और तीसरे ही दिन मैच गँवा दिया। पारी के अंतर से टेस्ट क्रिकेट में यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। पृथ्वी शॉ को उनके पहले मैच में बनाये गए बेहतरीन शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरे दिन के स्कोर 94/6 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी लंच से पहले 48 ओवर में 181 रनों के स्कोर पर समाप्त हुई। रॉस्टन चेस (53) और कीमो पॉल (47) ने सातवें विकेट के लिए 73 रन जोड़े, लेकिन 147 के स्कोर पर कीमो पॉल के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम अगले 34 रनों में ऑल आउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा मोहम्मद शमी ने 2 एवं रविंद्र जडेजा, उमेश यादव और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया। भारत को 468 रनों की बड़ी बढ़त मिली और उन्होंने मेहमानों को फॉलोऑन के लिए कहा।
लंच तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए थे। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 10 रन बनाकर आउट हुए। लंच के बाद कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और चाय के समय तक मेहमानों का स्कोर 185/8 हो चुका था। किरन पॉवेल ने 83 रनों की पारी खेलकर दूसरी पारी का एकमात्र अर्धशतक लगाया, लेकिन बाकी के बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सके। चाय के बाद वेस्टइंडीज की पूरी पारी 50.5 ओवर में 196 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
दूसरी पारी में भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 5, रविंद्र जडेजा ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 649/9
वेस्टइंडीज: 181 एवं 196 (किरन पॉवेल 83, कुलदीप यादव 5/57)