भारत ने हैदराबाद टेस्ट के तीसरे ही दिन वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। वेस्टइंडीज के पहले पारी के 311 के जवाब में भारत ने पहली पारी में 367 रन बनाये और 56 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज सिर्फ 127 रन बनाकर ढेर हो गई और भारत ने 17वें ओवर में बिना विकेट खोये 72 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। उमेश यादव को मैच में 10 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच और पृथ्वी शॉ को दोनों मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
दूसरे दिन के स्कोर 308/4 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम पहली पारी में 367 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तीसरे दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और 59 रनों के अंदर उन्होंने मेजबानों के 6 विकेट ले लिए। जेसन होल्डर ने पारी में पांच और शैनन गैब्रियल ने तीन विकेट लेकर भारतीय पारी को खत्म करने में अहम योगदान दिया। कल के नाबाद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (80) और रविंद्र जडेजा (0) को होल्डर ने एक ही ओवर में आउट करके भारत को दोहरा झटका दिया। इसके बाद शैनन गैब्रियल ने ऋषभ पंत को 92 के स्कोर पर आउट किया। कुलदीप यादव 6 और उमेश यादव 2 रन बनाकर आउट हुए। शैनन गैब्रियल की गेंद पर आउट होने से पहले अश्विन (35) ने शार्दुल ठाकुर (4*) के साथ मिलकर टीम को 350 के पार पहुंचाया और 10वें विकेट के लिए 28 रन जोड़े। होल्डर और गैब्रियल के अलावा जोमेल वैरिकन ने दो विकेट लिए।
![Enter caption](https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/559e3-15395173477254-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/559e3-15395173477254-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/559e3-15395173477254-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/559e3-15395173477254-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/559e3-15395173477254-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/559e3-15395173477254-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/559e3-15395173477254-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/559e3-15395173477254-800.jpg 1920w)
लंच के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी शुरू हुई, लेकिन दूसरे ही गेंद पर उमेश यादव ने क्रेफ ब्रैथवेट को खाता खोलने बिना आउट करके वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया। इसके बाद किरन पॉवेल भी खाता खोले बिना आउट हुए। शाई होप (28) ने शिमरोन हेटमायर (17) ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े, लेकिन कुलदीप ने हेटमायर को आउट करके मेहमानों को तीसरा झटका दिया। इसके बाद चाय से पहले जडेजा ने शाई होप और उमेश यादव ने लगातार दो गेंदों पर रॉस्टन चेस (6) और शेन डाउरिच (0) को आउट करके वेस्टइंडीज की हालत ख़राब कर दी थी। चाय के समय मेहमानों का स्कोर 27 ओवर में 76/6 था।
चाय के बाद वेस्टइंडीज की टीम 46.1 ओवर में 127 रन बनाकर ढेर हो गई और भारत को जीत के लिए 72 रनों का लक्ष्य मिला। सुनील अम्ब्रिस ने सबसे ज्यादा 38 और जेसन होल्डर ने 19 रनों का योगदान दिया। उमेश यादव ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए और टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उमेश के अलावा रविंद्र जडेजा ने तीन, अश्विन ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।
![Enter caption](https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/e0b43-15395173921117-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/e0b43-15395173921117-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/e0b43-15395173921117-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/e0b43-15395173921117-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/e0b43-15395173921117-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/e0b43-15395173921117-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/e0b43-15395173921117-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/e0b43-15395173921117-800.jpg 1920w)
भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ (33*) और केएल राहुल (33*) की नाबाद पारियों की बदौलत 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की।
पृथ्वी शॉ ने दो मैचों की सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 237 रन बनाये, वहीं उमेश यादव ने दो मैचों में सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
वेस्टइंडीज: 311 एवं 127
भारत: 367 एवं 75/0