भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच बुधवार को तीसरा एकदिवसीय मुक़ाबला हरारे में हुआ। इस मैच में और सीरीज़ में पहली बार ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। ज़िम्बाब्वे की ओर से टीम में पाँच बदलाव किए गए, वहीं भारत की तरफ से युवा बल्लेबाज़ फैज फज़ल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। पिच बल्लेबाज़ी के अनुकूल थी शायद यही सोच कर क्रेमर ने पहले बल्लेबाज़ी की। ज़िम्बाब्वे की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी के रूप में चामू चिभाभा और हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा ने शुरुआती ओवरों में संभल कर बल्लेबाज़ी की। पर मैच के छटे ओवर में कुलकर्णी ने मसाकाद्ज़ा को स्लिप में राहुल के हाथों कैच करवा कर ज़िम्बाब्वे को पहला झटका दिया। मसाकाद्ज़ा के बाद बल्लेबाज़ी करने आए वूज़ी सिबांडा। इन दोनों ने मिलकर पारी को फिर से बनाना शुरू किया। 17 ओवर के बाद ज़िम्बाब्वे 49/1 थी। संभली हुई बल्लेबाज़ी कर रहे थे दोनों बल्लेबाज़, भारत को हावी होने का कोई मौका नहीं दे रहे थे। तभी 21वें ओवर में चहल ने चिभाभा को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर बुमराह के हाथो कैच करवा कर ज़िम्बाब्वे को दूसरा झटका दिया। उसके बाद ज़िम्बाब्वे को संभलने का मौका ही नहीं मिला। भारतीय गेंदबाज लगातार बल्लेबाजों पर लगाम कसने लगे। चहल ने 29वें ओवर में वूज़ी सिबांडा को आउट कर टीम को तीसरा और बड़ा झटका दिया। सिबांडा 38 रन बना कर आउट हो गए। ज़िम्बाब्वे को मैच के 33वें और 34वें ओवर में लगातार चार गेंदों पर 4 विकेट गवाने पड़े जिससे टीम की कमर टूट गई। एक समय 200 तक आसानी से पहुँचने वाली ज़िम्बाब्वे टीम जैसे पत्तों की तरह बिखर गई। बुमराह की चार विकेट की बदौलत ज़िम्बाब्वे इस सीरीज़ के अपने सबसे कम स्कोर 123 रन पर ऑलआउट हो गई। ज़िम्बाब्वे के 123 रनों का पीछा करने आई भारतीय टीम आज नए सलामी बल्लेबाज़ के साथ उतरी। अपना पहला मैच खेल रहे फैज फज़ल के साथ बल्लेबाज़ी करने आए लोकेश राहुल। इन दोनों ने मिलकर लंच तक 7 ओवरों की समाप्ति के बाद बिना विकेट खोये 23 रन बना लिए थे। बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने 13वें ओवर में टीम का 50 रन भी पूरा किया। धीरे धीरे दोनों बल्लेबाजों ने टीम को जीत की ओर बढ़ाया और 21.5 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ भारत ने ज़िम्बाब्वे का तीन मैचों की सीरीज में वाइटवाश कर दिया है। स्कोरकार्ड: ज़िम्बाब्वे: 123 (सिबांडा 38, बुमराह 22/4) भारत: 126/0 (राहुल 63*, फज़ल 55*)