भारतीय टीम ने सोमवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुक़ाबले में ज़िम्बाब्वे को 41 गेंद शेष रहते 10 विकेट से हरा दिया। ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 99 रन बनाए। जवाब में भारत ने 13.1 ओवर में बिना विकेट खोए आसानी से जरूरी लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच बुधवार को हरारे में ही खेला जाएगा। अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का पदार्पण करने वाले बरिंदर सरान को 10 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने पहली बार किसी टी20 में 10 विकेट से जीत का रिकॉर्ड बनाया है। ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बरिंदर सरान ने उसकी शुरुआत बिगाड़ दी। उन्होंने चामू चिभाभा (10) को अंबाती रायुडू के हाथों कैच कराकर अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ज़िम्बाब्वे को तगड़े झटके देते हुए 28 रन पर 4 विकेट की दयनीय स्थिति में धकेल दिया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से पीटर मूर (31 रन) ने जरूर किला लड़ाया, लेकिन टीम एक भी मजबूत साझेदारी नहीं कर सकी। भारत की तरफ से बरिंदर सरान ने 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके। सरान पदार्पण मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनका गेंदबाजी प्रदर्शन भी भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सरान के अलावा जसप्रीत बूमराह ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके। बुमराह टी-20 में एक केलेंडर वर्ष में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके अब 24 विकेट हो चुके हैं और उन्होंने इस रेस में बांग्लादेश के अल-अमीन-हुसैन को पीछे छोड़ा। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने धीमी लेकिन ठोस शुरुआत की। लोकेश राहुल और मंदीप सिंह ने पहले क्रीज़ पर जमने का समय लिया और फिर दमदार शॉट लगाए। दोनों ने 100 रन की अविजित साझेधारी करके भारत को आसान जीत दिलाई। राहुल ने 40 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन बनाए। वहीं मंदीप ने 40 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के सहारे नाबाद 52 रन की पारी खेली। ज़िम्बाब्वे के फील्डरों ने कैच करने के कुछ आसान मौके गंवा दिए। स्कोरबोर्ड : ज़िम्बाब्वे: 99/9 (पीटर मूर 31, बरिंदर सरान 10/4) भारत: 100/0 (मंदीप सिंह 52*, लोकेश राहुल 47*)