भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 246 रनों से जीत कर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। यह टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला गया, जिसके पांचवें दिन लंच के तुरंत बाद इंग्लैंड की पारी 158 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की टीम 405 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा कर रही थी। कल के स्कोर 87/2 से आगे खेलने आई इंग्लैंड टीम को 92 रनों के कुल योग पर डकेट के रूप में तीसरा झटका लगा जिन्हें विकेट कीपर साहा के हाथों अश्विन ने कैच कराया। इसके बाद क्रीज़ पर आए मोइन अली को रविन्द्र जडेजा ने कप्तान कोहली के हाथों कैच करा चलता किया। जब इंग्लैंड का कुल स्कोर 115/4 था तभी जयंत यादव ने शानदार स्पिन का नजारा पेश करते हुए बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। पिच पर टिककर संघर्ष करने वाले जो रूट भी अधिक समय तक नहीं टिके और शमी की गेंद पर LBW आउट होकर वापस पवेलियन में चले गए। उन्होंने 25 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से बेयरस्टो ने आखिर तक संघर्ष किया और नाबाद 34 रन बनाए। भारत की तरफ से लगभग सभी गेंदबाजों ने नजाकत भरी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को बुरी तरह हराने की इबादत लिखी। उमेश यादव, अश्विन ने 3-3 और जडेजा, शमी ने 2-2 विकेट झटके। पहली पारी में भारतीय टीम ने 455 रन बनाए जिसमें कप्तान कोहली और पुजारा ने शानदार शतक जड़े, इसके बाद इंग्लैंड की पारी को अश्विन के 5 विकेटों की मदद से 255 पर समेट कर 200 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। भारत की तरफ से दूसरी पारी में भी कप्तान कोहली ने शानदार 81 रनों की पारी खेल संकट में फंसी टीम को उबारा और भारत का स्कोर 204 रनों तक पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट झटके। मैच की दोनों पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 248 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ-द-मैच का पुरस्कार दिया गया। संक्षिप्त स्कोर भारत पहली पारी: 455/10 इंग्लैंड पहली पारी: 255/10 भारत दूसरी पारी: 204/10 इंग्लैंड दूसरी पारी: 158/10