भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कहना है कि वर्तमान समय में भारतीय टीम की ग्राउंड फील्डिंग दुनिया में सबसे अच्छी है। उन्होंने फिटनेस और फील्डिंग पर ध्यान देने के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की। एक अग्रेंजी अखबार से बातचीत में आर श्रीधर ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि जहां तक ग्राउंड फील्डिंग की बात है तो उसमें हमारी टीम दुनिया में सबसे अच्छी है। ये सब आईपीएल की वजह से हुआ है, आईपीएल के ही कारण फील्डिंग को काफी ज्यादा अहमियत दी जाने लगी। उन्होंने कहा कि ना केवल खिलाड़ियों के फिटनेस लेवल में सुधार हुआ है बल्कि वो इसको लेकर काफी ज्यादा जागरुक भी हुए हैं। श्रीधर ने कहा कि मोहम्मद शमी का आर्म तेज गेंदबाजों में सबसे बढ़िया है, वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा काम किया है और इसका असर साफ दिख रहा है। गौरतलब है टी20 क्रिकेट और आईपीएल के आने के बाद खिलाड़ियों ने अपनी फील्डिंग और फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान देना शुरु कर दिया है। लगभग हर टीम में इस चीज के लिए एक विशेषज्ञ होता है जो इन पहलुओं पर नजदीकी निगाह रखता है। भारतीय टीम में ज्यादातर खिलाड़ी युवा हैं और उनकी फील्डिंग काफी अच्छी है। खुद कप्तान विराट कोहली फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं और उनकी फील्डिंग भी काफी लाजवाब है। रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों की फील्डिंग काफी अच्छी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में इसका असर देखने को भी मिला। पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने मार्टिन गप्टिल का शानदार कैच पकड़ा तो आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने खतरनाक दिख रहे कोलिन मुनरो का बेहतरीन कैच पकड़ा। अपनी शानदार फील्डिंग की वजह से ही भारतीय टीम को आखिरी मैच में जीत मिली और उसने श्रृंखला अपने नाम किया।