भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के 13वें मैच में नेपाल को 99 रन के विशाल अंतर से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 120 रन बनाए। जवाब में नेपाल की पूरी टीम 16.3 ओवर में 21 रन बनाकर ढेर हो गई। यह महिला टी-20 क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले, यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम था, जिसने इसी टूर्नामेंट में 30 नवम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने सभी विकेट गवांते हुए केवल 44 रन बनाए थे। महिला टी-20 क्रिकेट में तीसरा सबसे कम स्कोर भी बांग्लादेश के नाम दर्ज है। वह इसी टूर्नामेंट में 26 नवम्बर को भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 54 रनों पर ढरे हो गई थी। भारत द्वारा मिले 121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सकी। नारी थापा, नीरा राजोपाध्याय, शोभा आले और संगीता राय शून्य पर आउट होने वाली बल्लेबाज रही। नेपाल की सर्वश्रेष्ठ स्कोरर सरिता मागर रही, जिन्होंने 21 गेंदों में 6 रन बनाए। ज्योति पांडे (2), सीता राणा मागर (1), बोहरा रोशनी (1), कप्तान रुबीना छेत्री (2) और करुना भंडारी (2) ने तू चल मैं आई वाली मिसाल पेश की। भारत की ओर से पूनम यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। अनुजा पाटिल और सबभिनेनी मेघना ने दो-दो सफलता हासिल की। शिखा पांडे, मानसी जोशी और एकता बिष्ट को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले नेपाल की कप्तान रुबीना छेत्री ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत को वेल्लास्वामी वनिता (21) ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन उनकी जोड़ीदार सबभिनेनी मेघना (4) को छेत्री ने क्लीन बोल्ड करके नेपाल को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद वनिता को छेत्री ने नारी थापा के हाथों की शोभा बनाकर भारत को दूसरा झटका दिया। अनुजा पाटिल (16), नुजहत परवीन (13) और मानसी जोशी (5) भी जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवा बैठी। इसके बाद शिखा पांडे (39*) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (14*) के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शिखा ने 32 गेंदों में 5 चौको की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। नेपाल की ओर से रुबीना छेत्री ने दो जबकि करुना भंडारी और सीता राणा मागर ने एक-एक विकेट लिया।