जसप्रीत बुमराह के बिना भारत जीतेगा वर्ल्ड कप, पूर्व दिग्गज ने पाकिस्तान का दिया उदाहरण

Nitesh
India v Australia - T20 International Series: Game 2
जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर होने की चर्चा इस वक्त काफी हो रही है। हालांकि पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना है कि बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। अजय जडेजा के मुताबिक टीम इंडिया (Indian Cricket Team) उनके बिना भी वर्ल्ड कप जीत सकती है। उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान का उदाहरण दिया और बताया कि किस तरह पाकिस्तान ने 1992 में बिना वकार यूनिस के वर्ल्ड कप जीता था।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं। इंजरी की वजह से बुमराह अब टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह चोट के कारण एशिया कप में भी नहीं खेले थे। चोट से ठीक होने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में वापस आए थे लेकिन अब एक बार फिर से चोटिल होकर बाहर हो गए हैं।

हालांकि अजय जडेजा का मानना है कि भारत ने बुमराह के बगैर भी कई मैच जीते हैं और इसीलिए ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा 'इस साल बुमराह ने काफी सारे मैच नहीं खेले और उसके बावजूद हमने उन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए उतना ज्यादा चिंता नहीं करना चाहिए। हालांकि बुमराह एक स्पेशल गेंदबाज हैं।'

पाकिस्तान ने वकार यूनिस के बिना जीता था 1992 का वर्ल्ड कप - अजय जडेजा

जडेजा ने आगे कहा 'मैं तीस साल पहले की एक कहानी बताता हूं। ऑस्ट्रेलिया में 1992 में वर्ल्ड कप चल रहा था। जिस टीम ने वो वर्ल्ड कप जीता था उसके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। वकार यूनिस उस वक्त के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक थे। जितना बुमराह इस वक्त अहम हैं, उस वक्त वकार यूनिस भी वैसे ही थे। हालांकि टूर्नामेंट से ठीक पहले वो बुमराह की ही तरह इंजरी का शिकार हो गए थे लेकिन आखिर में पाकिस्तान ने वो वर्ल्ड कप जीता था।'

Quick Links