Dinesh Karthik on IPL : आईपीएल 2025 का आगाज होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। फैंस के अंदर आईपीएल के नए सीजन को लेकर गजब का उत्साह है। अभी से फैंस अपनी-अपनी फेवरिट टीमों को सपोर्ट करने में लग गए हैं और उनके बारे में बात कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आईपीएल की वजह से भारत को सबसे बड़ा फायदा क्या हुआ है। दिनेश कार्तिक के मुताबिक आईपीएल की वजह से ही टीम इंडिया तीन इंटरनेशनल टीम एक साथ बना सकती है।
दरअसल आईपीएल की वजह से भारत के युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल स्टार्स के साथ खेलने का मौका मिलता है। इसी वजह से उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है। दबाव में किस तरह से खेला जाता है आईपीएल ने भारत के युवा प्लेयर्स को सिखा दिया है। आईपीएल की वजह से ही भारत को कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी मिले हैं। हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा जैसे प्लेयर्स आईपीएल की ही देन हैं।
IPL की वजह से स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का हुआ विकास - दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के मुताबिक आईपीएल की वजह से भारत का टैलेंट पूल काफी बढ़ गया है। कार्तिक ने कहा,
आईपीएल की वजह से हमारे खिलाड़ियों में जीत की मानसिकता बढ़ गई है। आईपीएल की वजह से काफी पैसा आता है जो इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होता है। जब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होता है तो फिर स्पोर्ट की क्वालिटी भी बढ़ती है। हम यह कह सकते हैं कि आईपीएल जबसे भारतीय क्रिकेट का हिस्सा बना है, अब वे दो या तीन टीम एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में तैयार कर सकते हैं। ये तीनों ही टीमें काफी अच्छी भी होंगी। इस समय भारतीय टीम काफी भाग्यशाली है कि उनके पास इतने सारे बेहतरीन क्रिकेटर मौजूद हैं जिनके पास हर तरह का स्किल मौजूद है।
आपको बता दें कि आईपीएल से कई सारे युवा खिलाड़ी हर साल तैयार होते हैं। अभी तक कई बेहतरीन खिलाड़ी आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को दिए हैं। इससे टीम का चयन करने में काफी आसानी होती है क्योंकि बहुत सारे विकल्प चयनकर्ताओं के पास मौजूद होते हैं।