भारत और इंग्लैंड के बीच नौ नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुरू हो रही है।
उल्लेखनीय है कि भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड का भी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से सफाया किया।
गांगुली ने यहां पत्रकारों से कहा, "भारतीय टीम इस समय शानदार अंदाज में खेल रही है। न्यूजीलैंड की ही तरह मुझे एक और श्रृंखला व्हाइटवॉश होने की उम्मीद है। इंग्लैंड को सचेत रहना चाहिए।"
गांगुली की ही तरह इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी मंगलवार को कह चुके हैं कि इंग्लैंड में स्तरीय स्पिन गेंदबाजों की बेहद कमी है और उनके बल्लेबाज बांग्लादेश में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए।
वॉन ने कहा था कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ नुकसान से बचने के लिए संयम से खेलना होगा।
--आईएएनएस
Published 02 Nov 2016, 22:48 IST