ऑस्ट्रेलिया (Australia) में इस समय टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के अलावा महिला बिग बैश लीग (Women's Big Bash League) की भी शुरुआत हो चुकी है। कई अंतरराष्ट्रीय व घरेलू महिला खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहीं हैं लेकिन टीम इंडिया (Team India) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) इस लीग में शुरूआती मैचों में खेलती हुई नजर नहीं आएँगी। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली हरमनप्रीत कौर इस साल भी टीम के साथ बनी रही हैं, लेकिन मेलबर्न के लिए वह शुरूआती कुछ मुकाबलों में खेलती हुई नजर नहीं आएँगी।
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने हाल ही में एशिया कप का ख़िताब अपने नाम किया है। जबकि उनकी टीम मेलबर्न ने अपना पहला बिग बैश का मुकाबला भी जीता है। शुरूआती दो मैचों में हरमनप्रीत कौर खेलती हुई नहीं दिखाई देंगी। उनके स्थान पर इंग्लैंड की ईव जोन्स को विदेशी खिलाड़ी के रूप में टीम में चुना गया है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष हुए इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया था।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप किया अपने नाम
बांग्लादेश में आयोजित हुए महिला एशिया कप में भारतीय महिला टीम ने फाइनल में श्रीलंका को मात देकर रिकॉर्ड सातवीं बार ख़िताब अपने नाम किया। फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। श्रीलंका की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 65/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने नौवें ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम ने इससे पहले 2004, 2005-06, 2006, 2008, 2012 और 2016 में एशिया कप का खिताब जीता था। हालाँकि 2018 में उन्हें बांग्लादेश ने फाइनल में हराकर बड़ा उलटफेर किया था।