INDvENG : भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में विशाल अंतर से हराया

भारतीय टीम ने बुधवार को तीसरे व अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड को 75 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज 2-1 से अपने नाम की। मेजबान टीम ने इंग्लैंड का भारत दौरे पर क्लीन स्वीप किया। विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने पहले टेस्ट सीरीज 4-0, फिर वन-डे 2-1 और टी20 सीरीज में 2-1 से इंग्लैंड को मात दी। बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.3 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मैच में 4 ओवर करके 25 रन देकर 6 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। सीरीज में कुल 8 विकेट लेने वाले चहल को ही मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। मैच का लाइव स्कोरकार्ड और कमेंटरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 203 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के सामने घुटने टेक बैठी। चहल ने सिर्फ 4 ओवर में 25 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इंग्लैंड की टीम एक समय 119 रन पर तीन विकेट गंवाकर फाइट करने की स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद चहल ने अपनी लेग स्पिन के जाल में मेहमान बल्लेबाजों को उलझाया और भारत को सीरीज जीत दिलाई। इंग्लैंड के अंतिम 8 विकेट सिर्फ 8 रन के अंतराल में गिरे। मेहमान टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने सुरेश रैना द्वारा किये पारी के 13वें ओवर में 22 रन बंटोरे थे और तब लगने लगा था कि इंग्लैंड मैच पर पकड़ बना ली थी। मगर अगले ही ओवर में युजवेंद्र चहल ने मॉर्गन (40) और जो रूट (42) को आउट करके भारतीय टीम की वापसी करा दी। इसके बाद 15वें ओवर में चहल ने बेन स्टोक्स (6) और मोइन अली (2) को आउट करके भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। बुमराह ने टाईमल मिल्स (0) को दूसरी स्लिप में कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगाईं। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही क्योंकि कप्तान विराट कोहली (2 रन) राहुल के साथ तालमेल की कमी के चलते जॉर्डन द्वारा रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। पहला झटका जल्दी लगने के बाद लोकेश राहुल (22 रन) और सुरेश रैना (63 रन) ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। राहुल 17 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से रन बनाकर अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन स्टोक्स की गेंद पर वह आड़े बल्ले से शॉट मारने की गलती कर बैठे और गेंद सीधे स्टंप्स पर जाकर लगी। इसके बाद रैना ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (56) के साथ मिलकर रनगति को बढ़ाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया। रैना ने 2010 के बाद और 38 पारियों के बाद आज अर्धशतक जमाया। लियाम प्लंकेट ने मॉर्गन के हाथों कैच कराकर रैना की पारी का अंत किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 45 गेंदों में 2 चौके और पांच छक्कों की मदद से पचास जड़ा। इस दौरान धोनी ने भी अनुभव का पूरा लाभ उठाते हुए अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने युवराज सिंह (27 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए तेजी से 57 रन की साझेदारी की। जॉर्डन ने रशीद के हाथों कैच आउट कराकर धोनी की पारी का अंत किया। धोनी ने 36 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। वहीं युवराज ने 10 गेंदों में 1 चौके और तीन छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। उन्हें मिल्स ने बटलर के हाथों की शोभा बनाया। डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत 6 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक पांड्या (11 रन) आउट होने वाले भारतीय टीम के आखिरी बल्लेबाज रहे। इंग्लैंड की ओर से टाईमल मिल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट और बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला।