रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, सेमीफाइनल से पहले बड़ी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
रोहित शर्मा को लेकर राहुल द्रविड़ ने दी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रोहित शर्मा के कप्तानी की काफी तारीफ की है। राहुल द्रविड़ के मुताबिक रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से एक बड़ा उदाहरण पेश किया है।

टीम इंडिया का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा रहा है। टीम ने 9 में से 9 मुकाबले जीते हैं और लगातार विरोधी टीमों पर डॉमिनेट किया है। अब भारतीय टीम का सामना 15 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम के साथ है।

रोहित शर्मा ने एक उदाहरण पेश किया है - राहुल द्रविड़

इस मुकाबले से पहले आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बातचीत के दौरान राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

रोहित शर्मा निश्चित तौर पर एक लीडर रहे हैं। इसमें कोई शक ही नहीं है। मेरे हिसाब से उन्होंने मैदान के अंदर भी और मैदान के बाहर भी एक उदाहरण पेश किया है।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को हराकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब एक बार फिर न्यूजीलैंड और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि टीम इंडिया इस बार लीग स्टेज में न्यूजीलैंड को एक बार हरा चुकी है। भारतीय टीम ने धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात दी थी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2003 वर्ल्ड कप से न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा पाने के सिलसिले को भी तोड़ा था।

टीम इंडिया किस तरह न्यूजीलैंड से पार पाती है, ये देखने वाली बात होगी। दोनों ही टीमें मुंबई पहुंच चुकी हैं और इस वक्त अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें इस बार काफी बेहतरीन दिखाई दे रही हैं और एक कांटे की टक्कर हो सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now