भारत और इंग्लैंड के बीच आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच शुरू हुआ। इंग्लैंड के लिए पहला मैच खेल रहे कीटन जेनिंग्स ने डेब्यू पारी में शतक लगाया और उनके अलावा कप्तान एलिस्टेयर कुक और मोइन अली ने बढ़िया पारियां खेली। लेकिन आखिरी सत्र में तीन और कुल मिलाकर चार विकेट लेकर अश्विन ने इंग्लैंड को झटके दिए और भारत की मैच में वापसी करवा दी। पहले दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने 288/5 का स्कोर बना लिया था। आज के खेल में 94 ओवर हुए और स्टंप्स के समय बेन स्टोक्स 25 और जोस बटलर 18 रन बनाकर नाबाद थे। टॉस जीतकर आज इंग्लैंड ने फिर से पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव हुए और हसीब हमीद की जगह कीटन जेनिंग्स और गैरेथ बैटी की जगह जेक बॉल को शामिल किया गया। भारतीय टीम में चोटिल अजिंक्य रहाणे की जगह केएल राहुल और मोहम्मद शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया। इंग्लैंड को कप्तान एलिस्टेयर कुक और नए बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स ने 99 रनों की बढ़िया शुरुआत दी। एलिस्टेयर कुक को 46 के स्कोर पर रविन्द्र जडेजा ने स्टंप आउट करवाया। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 117/1 और कीटन जेनिंग्स अपने डेब्यू पारी में अर्धशतक लगा चुके थे। लंच के बाद अश्विन ने जो रूट को 21 के स्कोर पर आउट कर दिया। यहाँ इंग्लैंड का स्कोर 136/2 था। इसके बाद जेनिंग्स ने मोइन अली के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। चाय के समय इंग्लैंड का स्कोर 196/2 था और जेनिंग्स अपनी पहली ही पारी में शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके थे। भारत ने हालांकि चाय के बाद वापसी की और अश्विन ने पहले मोइन अली को 50 के स्कोर पर और दो गेंद बाद ही कीटन जेनिंग्स को 112 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। थोड़ी देर बाद अश्विन ने जॉनी बैर्स्टो को भी 14 के स्कोर पर आउट कर दिया और यहाँ इंग्लैंड का स्कोर 249/5 था। इसके बाद बेन स्टोक्स ने जोस बटलर के साथ 39 रनों की साझेदारी कर ली है। अब देखना है कि क्या कल इंग्लैंड 400 के स्कोर तक पहुँचती है या कल भारतीय गेंदबाज लेंगे जल्दी-जल्दी विकेट? स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 288/5 (जेनिंग्स 112, मोइन अली 50, अश्विन 4/75)