टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलेगी, बीसीसीआई ने की पुष्टि

भारतीय टीम के पास जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब बचाने का मौका होगा। बीसीसीआई की रविवार को नई दिल्ली में बोर्ड की हुई स्पेशल जनरल मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि टीम इंडिया यह टूर्नामेंट खेलने इंग्लैंड जाएगी। बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष ने शनिवार को कहा था कि भारत की टीम जाएगी और प्रतियोगिता में भाग लेगी और इस बयान की पुष्टि इस मीटिंग में हो गई। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के लिए भारतीय टीम की घोषणा सोमवार को होगी। मौजूदा दौर में आईसीसी और बीसीसीआई के बीच वित्तीय मामलों को लेकर विवाद चल रहा है तथा भारतीय बोर्ड ने आईसीसी द्वारा बताया गया रेवेन्यू मॉडल अपनाने से इंकार करने के बाद लीगल लड़ाई का मन बनाया हुआ है। इसी खींचतान के चलते अब तक यह सुनिश्चित नहीं किया जा सका था कि भारत इस टूर्नामेंट में खेलेगा या नहीं। इससे पहले शुक्रवार को ऐसी ख़बरें भी आई थी कि भारतीय कोच अनिल कुंबले ने बोर्ड से यह अनुरोध किया था कि टीम के खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं। इस पर बोर्ड के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने कुंबले पर जमकर गुस्सा निकाला था और टीम भेजने या नहीं भेजने पर संशय बरक़रार रखने का कार्य किया था। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के साथ ग्रुप में पड़ौसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा दक्षिण अफ्रीका भी है और टीम इण्डिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून से एजबेस्टन में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। विराट कोहली के लिए यह आईसीसी का पहला सबसे बड़ा इवेंट होगा जब वे कप्तान के रूप में मैदान पर उतरेंगे। 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा सोमवार को होने की पुष्टि हुई है, ऐसे में में वे कौन से 15 नाम सामने आते हैं, यह देखना बड़ा दिलचस्प होने वाला है। टीम इंडिया खिताब की रक्षा करने के इरादे से एक मजबूत टीम के साथ जाना चाहेगी।