अब टीम इंडिया के लिए चौथे नंबर पर खेलेंगे कप्तान रोहित शर्मा, ओपनिंग में इन दो बल्लेबाजों को दिया जाएगा मौका - रिपोर्ट

Barbados India West Indies Cricket
Barbados India West Indies Cricket

वर्ल्ड कप 2023 में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं लेकिन टीम इंडिया के सामने चौथे नंबर की समस्या बरकरार है। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत के इंजरी की वजह से भारतीय टीम की समस्याएं बढ़ गई हैं। ऐसे में इस नंबर पर कौन खेलेगा ये सवाल सबके मन में चल रहा है। वहीं चौंकाने वाली खबर ये आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा ओपन नहीं करेंगे और उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा।

दरअसल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर अभी भी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। ये दोनों वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसी वजह से टीम के सामने काफी समस्या खड़ी हो गई है। वहीं इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। इसका मतलब ये हुआ कि इशान किशन और शुभमन गिल ओपन करेंगे।

केएल राहुल 18 अगस्त को देंगे फिटनेस टेस्ट

केएल राहुल की अगर बात करें तो 18 अगस्त को उनका फिटनेस टेस्ट होगा। इसके बाद सेलेक्टर्स ये फैसला करेंगे कि उन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया जाए या नहीं। अभी तक एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। वहीं श्रेयस अय्यर की अगर बात करें तो उनके वापसी की संभावना काफी कम ही है। उन्होंने काफी लंबे समय तक चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी लेकिन इंजरी की वजह से पिछले कई महीनों से वो टीम से बाहर चल रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप में नहीं खेल पाते हैं तो फिर वर्ल्ड कप के लिए उनका सेलेक्शन नहीं किया जाएगा। ऐसी स्थिति में संजू सैमसन को चौथे नंबर पर और सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा में से किसी एक को पांचवें नंबर पर भेजा जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications