ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) की ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्ले गार्डनर ने वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग की काफी तारीफ की और कहा कि इससे भारतीय महिला क्रिकेट को काफी फायदा होगा। एश्ले गार्डनर के मुताबिक इसकी वजह से भारतीय महिला टीम अगले पांच से 10 साल में वर्ल्ड क्रिकेट में डॉमिनेट करने लगेगी।
एश्ले गार्डनर की अगर बात करें तो वो वुमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा थीं। नताली सीवर के साथ वो सबसे महंगी विदेशी प्लेयर थीं। उन्हें ऑक्शन के दौरान 3.2 करोड़ में खरीदा गया था। उन्होंने टूर्नामेंट में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन भी किया। एश्ले गार्डनर ने 204 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी चटकाए।
भारतीय टीम करेगी वर्ल्ड क्रिकेट को डॉमिनेट - एश्ले गार्डनर
द हिंदू के साथ इंटरव्यू में एश्ले गार्डनर ने वुमेंस प्रीमियर लीग की काफी तारीफ की। उन्होंने पहले सीजन को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
मेरे हिसाब से पांच से 10 सालों में भारत वुमेंस क्रिकेट को डॉमिनेट कर सकता है। हालांकि उस समय तक शायद मैं रिटायर हो जाउंगी। इसी वजह से भारतीय टीम के पीक पर उनसे मुकाबला करने का मुझे मौका नहीं मिलेगा। इतनी सारी युवा भारतीय टैलेंट को देखकर काफी अच्छा लग रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने भी वुमेंस आईपीएल की काफी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि इस टूर्नामेंट के आने से सबसे अच्छी चीज ये हुई है कि भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग में काफी सुधार हो गया है। सचिन तेंदुलकर के मुताबिक खिलाड़ियों के फील्डिंग स्तर में इसकी वजह से काफी सुधार देखने को मिला है। उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बातचीत के दौरान कहा कि मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने इतनी बेहतरीन शुरूआत की है। हमें महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना होगा, क्योंकि वो काफी शानदार काम कर रही हैं।