2021 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत से छिन सकती है। 2021 की चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भारत में होना था लेकिन टैक्स को लेकर इसका आयोजन किसी और देश में कराया जा सकता है। कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत सरकार से टैक्स में छूट नहीं ले पाई और इसी वजह से आईसीसी इसको किसी और देश में करा सकती है। भारत सरकार ने बीसीसीआई को टैक्स में छूट नहीं दी है और यही इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है।हालांकि आईसीसी के अधिकारी लगातार इसको लेकर भारत सरकार के संपर्क में रहेंगे और टैक्स में छूट करवाने की कोशिश करेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् अन्य विकल्पों के लिए मजबूर हो जाएगा। बीसीसीआई को 2016 में टी20 विश्व कप के आयोजन के बाद सरकार की तरफ से कर छूट न मिलने पर आईसीसी की तरफ से चेतावनी दी गई थी। वहीं बोर्ड ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार से बातचीत जारी रखी जाएगी , हालांकि इस दौरान आईसीसी मैनेजमेंट 2021 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इसी टाइम जोन के वैक्लिपक तौर पर मेजबान देशों का पता लगाएगा।
गौरतलब है भारत 2017 में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचा था और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। अगर 2021 की चैंपियंस ट्रॉफी भारत में हुई तो टीम के पास फिर से इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का एक सुनहरा मौका रहेगा। अभी इस आयोजन 3 साल का वक्त बचा है ऐसे में लगातार बातचीत से कुछ ना कुछ मामला सुलझ सकता है। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी एक बड़ा आयोजन है, दुनिया की शीर्ष 8 टीमें इसमें खेलती हैं और बीसीसीआई आसानी से इसे जाने नहीं देना चाहेगी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या आगे ये मामला सुलझ पाता है या नहीं।