कोलकाता टेस्ट के पहले दिन पुजारा-रहाणे का अर्धशतक, कीवियों ने कसा टीम इंडिया पर शिकंजा

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ का दूसरा टेस्ट कोलकाता में शुक्रवार से शुरू हुआ। जहां पहले दिन कीवी गेंदबाज़ों ने टीम इंडिया पर शिकंजा कस लिया है, ख़राब रोशनी की वजह से पहले दिन का खेल 4 ओवर पहले ख़त्म हो गया। 86 ओवर में भारतीय क्रिकेट टीम का स्कोर 7 विकेट के नुक़सान 239 रन बना लिए हैं। इससे पहले अपने घर में लगातार सातवीं बार टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। विराट कोहली ने टीम में दो बदलाव किए, चोटिल के एल राहुल की जगह शिखर धवन को मौक़ा मिला। गौतम गंभीर को बेंच पर ही इस टेस्ट में बैठना पड़ा, तो वहीं उमेश यादव की जगह इस मैच में भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी, जब दूसरे ओवर में ही शिखर धवन (1) को मैट हेनरी (3/35) ने अपना शिकार बना लिया। हेनरी ने कुछ ही देर बाद मुरली विजय (9) को भी पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। टीम इंडिया को तीसरा झटका 46 रनों पर कप्तान कोहली के तौर पर लगा उन्हें ट्रेंट बोल्ट (1/33) ने अपना शिकार बनाया। लंच तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 57 रन था। पहला सत्र जहां कीवियों के नाम रहा तो दूसरा सत्र चेतेश्वर पुजारा (87) और अजिंक्य रहाणे (78) ने टीम इंडिया के नाम कर दिया। दोनों ने अपने अपने अर्धशतक लगाते हुए भारत को दूसरे सेशन में कोई झटका नहीं लगने दिया था, टीम इंडिया ने चायकाल तक 3 विकेट पर 157 रन बना लिए थे। तीसरा सत्र दोनों ही टीमों के लिए अहम था, जहां कीवियों ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया। आख़िरी सत्र में भारत को पहला झटका नील वैगनर (1/37) ने दिया जब पुजारा को पैवेलियन का रास्ता दिखाकर इस शतकीय साझेदारी का अंत किया। चौथे विकेट के लिए पुजारा और रहाणे के बीच 141 रनों की क़ीमती साझेदारी हुई। पुजारा के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई, पहले रोहित शर्मा (2) आउट हुए और कुछ ही देर बाद 77 रन बनाकर रहाणे भी पैवेलियन लौट गए। अश्विन और साहा ने कुछ देर तक संघर्ष ज़रूर किया, लेकिन 26 रनों पर अश्विन को हेनरी ने अपना शिकार बनाया और भारत को सातवां झटका दे दिया था। दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 239 रन बना लिए हैं, फ़िलहाल ऋद्धिमान साहा (14*) और रविंद्र जडेजा (0*) क्रीज़ पर मौजूद हैं। संक्षिप्त स्कोरकार्ड भारत पहली पारी 239/7 (पुजारा 87, हेनरी 3/35)