मोहम्मद शमी और उमेश यादव की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज़ को दिया फ़ॉलोऑन

एंटिगुआ टेस्ट के पहले दो दिन जहां भारतीय बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा तो, तीसरे दिन गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज़ को फ़ॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। मोहम्मद शमी (4/66) और उमेश यादव (4/41) की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने मेज़बान टीम की पहली पारी 243 रनों पर ही ढेर कर दी। भारत को पहली पारी के आधार पर 323 रनों की बढ़त मिली, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज़ को फ़ॉलोऑन खेलने को दिया और दूसरी पारी में इशांत शर्मा ने पहली पारी में डटकर खेलने वाले क्रेग ब्रैथवेट (74) को दूसरी पारी में 2 रनों पर पैवेलियन की राह दिखा कर टीम इंडिया को जीत के क़रीब ला दिया। इससे पहले तीसरे दिन मेज़बान टीम ने 31/1 से आगे खेलना शुरू किया, जहां नाइटवॉचमैन देवेंद्र बिशू ने पहले घंटे भारतीय गेंदबाज़ों को ख़ूब परेशान किया। ब्रैथवेट के साथ मिलकर बिशू ने 38 रन जोड़ दिए थे, लेकिन इस साझेदारी को अमित मिश्रा ने तोड़ दिया। मिश्रा की गेंद पर बिशू स्टंप्स आउट हो गए। बिशू ने 46 गेंदो का सामना कर 16 रन बनाए। अब क्रीज़ पर थे डैरन ब्रावो, विराट कोहली ने आक्रमण पर मोहम्मद शमी को बुलाया और शमी ने उन्हें निराश न करते हुए ब्रावो को अपना शिकार बना लिया। ब्रावो (11) विकेट के पीछे साहा के हाथो लपके गए। लंच तक वेस्टइंडीज़ का स्कोर 44 ओवर में 90/3 था। दूसरा सत्र पूरी तरह से भारतीय गेंदबाज़ो के नाम रहा, जिसकी शुरुआत शमी ने डबल विकेट मेडन से की। शमी ने अपने एक ही ओवर में मार्लन सैमुअल्स (1), जर्मेन ब्लैकवूड (0) को पैवेलियन की राह दिखाते हुए वेस्टइंडीज़ को बैकफ़ुट पर ला दिया था। अब बारी थी उमेश यादव की, चाय से ठीक पहले उमेश यादव ने रॉस्टेन चेज़ (23) और अर्धशतक पूरा कर बड़ी पारी की ओर जाते दिख रहे क्रेग ब्रैथवेट (74) का शिकार करते हुए वेस्टइंडीज़ की आख़िरी उम्मीद भी ख़त्म कर दी थी। अंतिम सत्र में कप्तान जेसन होल्डर और विकेटकीपर बल्लेबाज़ शेन डॉरिच कुछ अच्छे शॉट्स खेलते हुए भारतीय गेंदबाज़ों को परेशान कर रहे थे। लेकिन एक बार फिर यादव ने पहले होल्डर (36) को साहा के हाथो कैच आउट कराया और अगली ही गेंद पर कार्लेस ब्रैथवेट (0) के स्टंप्स बिखेर दिए। शेन डॉरिच ने इसी बीच अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, वह यादव और शमी दोनों के ख़िलाफ़ बेहतरीन अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे। तभी विराट कोहली ने एक बार फिर गेंद मिश्रा के हाथो में थमाई और लेग स्पिनर ने 11वें नंबर के बल्लेबाज़ शैनन गैब्रियल (2) को क्लीन बोल्ड कर मेज़बान को फ़ॉलोऑन पर मजबूर कर दिया। भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे 6 शिकार करते हुए एक पारी में सबसे ज़्यादा शिकार के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले सैयद किरमानी और एम एस धोनी ने भी एक पारी में 6 शिकार किए थे। फ़ॉलोऑन खेलने आई वेस्टइंडीज़ टीम को दूसरी पारी में क्रेग ब्रैथवेट से काफ़ी उम्मीदें थी, लेकिन पहले ही ओवर में इशांत शर्मा ने ब्रैथवेट (2) को LBW कर दिया। दिन का खेल ख़त्म होने तक वेस्टइंडीज़ ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुक़सान पर 21 रन बना लिए हैं। फ़िलहाल क्रीज़ पर डैरन ब्रावो (10*) खेल रहे हैं जिन्होंने टेस्ट करियर में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए। उनका साथ दे रहे हैं राजेंद्र चंद्रिका (9*), मेज़बान टीम भारत से अभी भी 302 रन पीछे है और कल चौथा दिन है। संक्षिप्त स्कोर कार्ड भारत पहली पारी 566/8 (कोहली 200, अश्विन 113) वेस्टइंडीज़ पहली पारी 243/10 (ब्रैथवेट 74, यादव 4/41, शमी 4/66) वेस्टइंडीज़ F/O दूसरी पारी 21/1 (ब्रावो 10*, इशांत 1/3)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications