इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने हाल ही में एक बयान दिया है कि वह भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली की बल्लेबाज़ी से सबक सीखना चाहते हैं। उन्होंने विराट कोहली की बल्लेबाज़ी के मुरीद होते हुए कहा कि अपनी बल्लेबाजी में वह भी कोहली जैसा पैनापन लाना चाहते हैं। जिससे वह भी अपनी टीम के लिए जिताऊ पारी खेल सकें। एक प्रेस वार्ता के दौरान जो रूट ने कहा "मुझे लगता है कि हम भारतीय दौरे पर आगामी कुछ महीनों तक और रहने वाले हैं, लेकिन मेरे हिसाब से विराट कोहली ने हमारे खिलाफ जिस तरह से अपने खेल का नमूना पेश किया है, वह वाकई में काबिल-ए-तारीफ है, उन्होंने मौजूदा टेस्ट सीरीज में यहाँ के विकेटों पर जिस तरह से बल्लेबाजी की है वह हमारे लिए बहुत बड़ा सबक की तरह है, हमें उनकी बल्लेबाज़ी से बहुत कुछ सीखना होगा, उन्होंने अपनी टीम की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया है, क्योंकि जब वह हमारे खिलाफ रन बनाते हैं तो हम सोचने पर काफी मजबूर हो जाते हैं और जब हम उनको आउट कर लेते हैं तो हम बहुत अच्छा महसूस करते हैं" इसके बाद इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ ने कहा "यह बात भी सच है कि जब वह बल्लेबाजी करते होते हैं तो उनके ऊपर काफी दबाव बना होता है, और वह इस बात को भली भांति जानते हैं, वह शानदार तरीके से रन बनाते हैं, वह काफी शानदार बल्लेबाज़ी करते हैं, जिसकी बदौलत भारतीय टीम मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रही हैं" आपको बताते चलें कि जो रूट ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अभी तक 299 रन बनाए हैं। जहाँ उनका बल्लेबाजी औसत लगभग 50 रनों के करीब रहा है। उन्होंने टेस्ट सीरीज के दौरान एक शानदार शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं। मौजूदा सीरीज में उनका उच्चतम स्कोर 124 रन रहा है। सीरीज का अगला और चौथा टेस्ट मैच 8 दिसम्बर से मुंबई में खेला जाएगा। मुंबई टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम की कोशिश टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने की होगी। इससे पहले टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।