क्रिकेट इतिहास में टेस्ट क्रिकेट को शुरू हुए करीब 139 साल से भी ज्यादा हो गया है। देखा जाए तो ये काफी लम्बा समय हो चुका है और इसमें अबतक कई सारे रिकॉर्ड भी बन चुके हैं। इन रिकॉर्ड्स के दरम्यान एक रिकॉर्ड 100 टेस्ट मैच खेलने के कीर्तिमान का भी है। अब तक इस 139 के अंतराल में मात्र 64 ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेलने का कीर्तिमान हासिल किया है। अब इस सूची में एक और नाम जुड़ने जा रहा है, वो नाम है इंग्लैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड का। ब्रॉड भारत के खिलाफ़ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं और राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ब्रॉड अपना 100 टेस्ट मैच का कीर्तिमान भी पूरा करेंगे। 30 वर्षीय इस तेज़ गेंदबाज़ ने अपने अबतक के करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। टीम में मुख्य गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के ना होने की वजह से ब्रॉड इस टीम मकी गेंदबाजी की कमान संभालते नज़र आयेंगे। ब्रॉड इस ज़िम्मेदारी से आगाह हैं और अपने इस विशाल कीर्तिमान को लेकर काफी उत्साहित भी। अपने 100वें मैच को यादगार बनाने के लिए ब्रॉड पूरी तरह तैयार हैं और मीडिया से रूबरू होते हुए जो कहा उसे सुनकर आंखे भर आई। “हाँ मैं इस कीर्तिमान को लेकर बेहद उत्साहित हूं, मुझसे पहले ये कारनामा बहुत कम लोगों ने किया है। ये पल मेरे लिए काफी ख़ास हैं, मैं इन्हें पूरी तरह महसूस करना चाहता हूं। मेरे साथ मेरी पूरी टीम इस मौका का इंतज़ार कर रही है और सभी काफी खुश भी हैं”: स्टुअर्ट ब्रॉड इसके अलावा ब्रॉड ने ये भी कहा कि भारत में जाकर नम्बर-1 के विरुद्ध खेलना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है। मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मैं भारत में उसी के खिलाफ खेलकर अपने इस विशाल कीर्तिमान को हासिल कर रहा हूं। मुझे पता है कि इस दौरे पर सभी हमें कम आंक रहे हैं, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने यहाँ काफी कम रन बनाये थे पर कीवी टीम ने यहाँ रन बनाये हैं तो मैं उम्मीद करता हूं की हम भी यहां बेहतर प्रदर्शन करेंगे।