आईसीसी ने धीमी ओवर रेट के कारण इंग्लैंड पर लगाया जुर्माना

भारत के खिलाफ कटक में 382 रनों के लक्ष्य से महज 15 रन दूर रहते हुए एक करीबी हार झेलने वाली इंग्लैंड की टीम को निराश करने वाली एक और खबर आई है। इस बार मेहमान टीम पर आईसीसी ने सख्त रवैया अपनाते हुए मैच के दौरान धीमी ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया है। आईसीसी के एलिट पैनल में रेफरी एंडी क्रॉफ्ट ने इयोन मॉर्गन की टीम द्वारा निर्धारित समय में एक ओवर कम डालने के कारण जुर्माना लगाया है। खिलाड़ियों और उनके व्यक्तिगत समर्थन के तहत आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5.1 के अनुसार ओवर रेट में हल्की कमी दर्ज होने पर जुर्माने का प्रावधान है। हर ओवर के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस से 10 फीसदी हिस्सा काटा जाता है, जबकि कप्तान को दुगुनी राशि भरनी पड़ती है। इंग्लैंड की टीम ने कटक वन-डे में निर्धारित समय में एक ओवर कम डाला। इस हिसाब से कप्तान इयोन मॉर्गन की 20 फीसदी मैच फीस और अन्य खिलाड़ियों की 10 फीसदी मैच फीस में कटौती की जाएगी। मॉर्गन ने इसमें गलती स्वीकार कर ली है, इसलिए कोई औपचारिक सुनवाई की भी आवश्यकता महसूस नहीं है। मेहमान टीम पर मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और रुचिरा पल्लियागुरुजे ने ओवर रेट से संबन्धित चार्ज लगाए। इनके साथ तीसरे अंपायर कुमार धर्मसेना और चौथे अधिकारी नितिन मेनन भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने दूसरे एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। उन्होंने टीम में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर खिलाया था। अधिकतर समय तेज गेंदबाजों द्वारा गेंदबाजी कराना भी धीमी ओवर रेट का कारण हो सकता है। भारतीय टीम ने 2 स्पिनर खिलाए थे। यह भी पढ़ें : युवराज-धोनी के शतकों की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाई बता दें कि भारतीय टीम द्वारा दिये गए 382 रनों के लक्ष्य से मेहमान टीम सिर्फ 15 दूर रह गई थी। कप्तान मॉर्गन शतक बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए, अन्यथा मैच का परिणाम इंग्लैंड के पक्ष में भी जा सकता था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications